तीन राज्यों में चुनाव बाद LPG गैस की कीमतों में बृद्धि कर सरकार ने जनता को महंगाई का तोहफा दिया :राणा
उन्होनें कहा कि जैसे ही तीन राज्यों में चुनाव सम्पन्न हुआ वैसे ही रशोई गैस की कीमतों में इज़ाफ़ा कर यह बताया कि तुम मुझे वोट दो मैं तुझे महंगाई दूंगा।
Patna: बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आज एनसीपी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने रशोई गैस की कीमतों में बृद्धि करने के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पुरानी आदत है कि जैसे ही चुनाव समाप्त होता है उसके तुरंत बाद महँगाई की मार से देश की जनता का स्वागत करते हैं।
उन्होनें कहा कि जैसे ही तीन राज्यों में चुनाव सम्पन्न हुआ वैसे ही रशोई गैस की कीमतों में इज़ाफ़ा कर यह बता दिया कि तुम मुझे वोट दो मैं तुझे महंगाई दूंगा। राणा ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी महिलाओं का सम्मान की बात करते हैं लेकिन वास्तव में वो महिलाओं का पक्का विरोधी हैं। उन्होनें कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पत्नी का दुख दर्द नहीं समझ पाए तो वे देश की गरीब एवं लाचार महिलाओं की दुखों को क्या समझेंगें। 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी जी गला फार फार कर यह कहते थे कि देश में रशोई गैस, डीज़ल, पेट्रोल एवं रोजमर्रा की जरूरी बस्तुओं की कीमतों को कम करेंगें लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त होता है उसके तुरंत बाद कीमतों को बढ़ाना मोदी सरकार की फितरत बन गई है।
राणा ने आगे बताया कि पेट्रोलियम पदार्थों की क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी सबसे निचले स्तर पर है फिर भी भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने केंद्र सरकार के इसारे पर आम जनता पर अनावश्यक बोझ डाल दिया है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाय कम है। राणा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं निर्मला सीतारमण को महिला के सम्मान के लिए एक भी शब्द नहीं बोलने पर हैरानी जताते हुए कहा कि ये वही स्मृति ईरानी है जो 2014 में मनमोहन सरकार ने रसोई गैस की कीमत को 400 रुपये से 410 रुपए करने के खिलाफ दिल्ली की सड़कों खूब नौटंकी किया करती थी लेकिन आज उन महिलाओं के लिए कुछ नहीं बोलती जिन्हें भाजपा सरकार ने महँगाई की बोझ तले दवा दिया है।
राणा केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रसोई गैस सहित डीज़ल एवं पेट्रोल की कीमतों में कमी नहीं की गई तो एनसीपी सम्पूर्ण बिहार के गाँव गाँव घूमकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आम जनता को सड़कों पर उतरने के लिए आग्रह करेगी।
पुतला दहन कार्यक्रम में पार्टी के दर्जनों लोग शामिल थे जिनमें प्रमुख हैं - सुनील कुमार सिंह, इन्दु सिंह राष्ट्रीय सचिव एनएमसी,सुभाष चंद्रा,वरुण कुमार,धुपेन्द्र सिंह, एम भारती,सतीश कुमार झा,प्रियम सिंह,राकेश कुमार,सरिता सिंह,मनीष मौर्य,डॉ पारसनाथ,अरमान सिद्दीकी,राणा संतोष कमल,राज सिंह,अजय कुमार,हरेश्वर सिंह,राजू भगत,दिलीप श्रीवास्तव,शम्भू साह,शिवनाथ कुशवाहा,अमित पटेल,रमण विश्वकर्मा,संजय दास,नवीन कुमार आदि।