Bihar News: राहुल, तेजस्वी के पास न संस्कार है, न संस्कृति का ख्याल: अनिल शर्मा
बिहार की धरती से पीएम मोदी की माँ को गाली देने से बिहार ही नही देश के लोग मर्माहत: अनिल शर्मा
Bihar News: पटना, बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने दरभंगा में राजद और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली दिए जाने की घटना को लेकर आज कहा कि बिहार की धरती से पीएम मोदी की माँ को गाली देने से बिहार के लोग मर्माहत हैं। आश्चर्य है कि इस घटना को लेकर अब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने खेद तक व्यक्त नहीं किया, यह दर्शाता है कि इनके पास न संस्कार है और न संस्कृति का ख्याल है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन को इस घटना की कीमत चुकानी पड़ेगी। वैसे, राहुल गांधी से खेद की उम्मीद भी नहीं है क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने देश के पीएम के लिए तू-तड़ाक की भाषा बोलते रहे हैं।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने जीवनकाल में कभी पीएम नहीं बनने वाले हैं। राहुल गांधी ने अपने आचरण से अपना व्यक्तित्व और सम्मान खो दिया है।
भाजपा के नेता ने राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कहा कि वोट चोरी की बात करना उनका बहाना है, सही में उनकी योजना देश में अराजकता फैला कर बांग्लादेश बनाना है। ये दोनों लोग राष्ट्रविरोधी और सनातन विरोधी ताकतों के इशारों पर देश में आरजकता पैदा करना चाहते हैं। उन्हें राष्ट्र सम्मान से कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जंगलराज और मंगलराज के बीच की लड़ाई होगी। सुशासन और कुशासन, सामाजिक समरसता बनाम जातीय उन्माद, सदाचार बनाम भ्रष्टाचार, विकास बनाम विनाश तथा सनातन बचाने और मिटाने वालों के बीच लड़ाई होगी। इस दौरान जो माहौल बनेगा उसका परिणाम होगा कि महागठबंधन की हालत 2010 वाली होने वाली है।
उन्होंने हाल के दिनों में भी राजद के मंच से भूराबाल साफ़ करने की चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब उन्माद फैलाने वाले नारों से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यदुवंशी सनातन के प्रति समर्पित समाज है, उनकी प्रतिबद्धता सबके सामने है। मोतिहारी की एक घटना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने वोटबैंक के कारण उस घटना की निंदा तक नहीं की।
एससी, एसटी, पिछड़े, अतिपिछड़े के पिछड़ने के कारणों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए सबसे बड़ा जिम्मेदार कांग्रेस है जिसने सबसे अधिक समय तक देश पर शासन किया। कांग्रेस ने मंडल कमीशन का भी विरोध किया।
उन्होंने एनडीए महिला मोर्चा के चार सितंबर के बिहार बंद के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की।
इस प्रेस वार्ता में बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष रणवीर नंदन, मीडिया सह प्रभारी सूरज पांडेय, सुनील सेवक, प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण उपस्थित रहे।
(For more news apart from Rahul and Tejashwi have neither sanskar nor care about culture Anil Sharma News Today in Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)