Bihar News: तेजस्वी यादव का गंगापथ पर रील बनाना ही बदलाव का सबूत: नितिन नवीन
उन्होंने विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा कि बिहार आज विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ चुका है
Bihar News In Hindi: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधायक श्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि गठबंधन के नेता बार-बार पूछते हैं कि बिहार में क्या बदलाव आया है, तो उन्हें अपने ही नेता तेजस्वी यादव को रात में गंगापथ पर रील बनाने का वीडियो देख लेना चाहिए। यही नया बिहार है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले का दौर बिहारवासियों को आज भी याद है, जब लालू राज में शाम के 6 बजे के बाद लोग घर से निकलने से डरते थे। न सड़कों की स्थिति थी, न बिजली की, न कानून-व्यवस्था का हाल। पूरा बिहार जंगलराज की आग में झुलस रहा था और विकास नाम की चीज़ का कोई अस्तित्व नहीं था।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आज बिहार पूरी तरह बदल चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार अब विकास की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। गंगापथ और मरीन ड्राइव जैसी आधुनिक परियोजनाएँ आज बिहार की पहचान बन चुकी हैं। डबल इंजन की सरकार में ही बिहार को कई बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की सौगात मिली है, जिनमें जेपी गंगा पथ परियोजना, महात्मा गाँधी सेतु पुनर्निर्माण परियोजना, अशोक राजपथ डबल डेकर फ्लाईओवर और लोहिया पथ चक्र क्रॉसिंग जैसी योजनाएँ शामिल हैं। इन परियोजनाओं ने बिहार की तस्वीर और तक़दीर बदल दी है।
उन्होंने विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा कि बिहार आज विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ चुका है, लेकिन तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जैसे नेता अब भी सिर्फ़ “वोट और इज़्ज़त बचाओ यात्राओं” में व्यस्त हैं। अगर ये नेता कुछ और दिन बिहार में रुकते और यहाँ हो रहे विकास कार्यों को नज़दीक से देखते, तो शायद इन्हें भी समझ आता कि यह वही बिहार है जहाँ आज लोग रात में भी सुरक्षित घूम सकते हैं और विश्वस्तरीय सड़कों पर परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार की जनता अब बहुत जागरूक है। उन्होंने विपक्ष की मानसिकता और उनके झूठे वादों को पूरी तरह पहचान लिया है। यही वजह है कि आज बिहार की जनता एनडीए के साथ खड़ी है और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को बार-बार नकार चुकी है। जनता जानती है कि विकास और सुशासन का प्रतीक सिर्फ़ मोदी-नीतीश की सरकार है, जबकि विपक्ष सिर्फ़ भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह करने का काम करता है।
(For more news apart from Tejashwi Yadav making a reel on Gangapath is proof of change Nitin Naveen News Today in Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)