चुनाव पूर्व ही आपसी कलह की वजह से पूरी तरह बिखर गया इंडिया गठबंधनः मंगल पांडेय

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

ये अपने स्वार्थ के आगे किसी को तवज्जों नहीं देते।- मंगल पांडेय

photo

Bihar News: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व ही इंडिया गठबंधन पूरी तरह बिखर गया है। इस गठबंधन का विवाद सतह पर आ गया। कांग्रेस की राजनीति हमेशा स्वार्थपरक रही है। परिवारबाद से ग्रसित ये पार्टी अपने स्वार्थ को सर्वोपरी मानती है। चाहे देश की जनता हो या फिर इनकी सहयोगी दल। ये अपने स्वार्थ के आगे किसी को तवज्जों नहीं देते। यही कारण है कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वाम दलों की रैली के दौरान सीधे तौर पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मंच से बयान दे दिया। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को देर से ही सही लेकिन धीरे-धीरे समझ में आ गया  कि जो विपक्षी एकता की मुहिम का आगाज उन्होंने किया था, वह ध्वस्त हो चुका है। 

 पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह भरोसा नहीं हो रहा कि जिस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए वो खुद आगे आए थे, उस मुहिम की हवा कांग्रेस पार्टी ने ही निकाल दी। तभी तो वह खुले मंच से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जब गठबंधन के अंदर ही लोग इतना असंतुष्ट हैं तो जनता इस गठबंधन पर क्यों विश्वास करेगी। जहां न तो नीति है और ना ही नेता। वहीं एनडीए गठबंधन के पास आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जैसा विश्व प्रसिद्ध नेतृत्वकर्ता है। जिसकी चमक के आगे तमाम विपक्षी पार्टियां अभी से बिखरती नजर आ रही हैं। 

पांडेय ने कहा कि इतना ही नहीं नीतीश कुमार को बिहार में राजद व कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार चलाने में भी काफी असहजता हो रही है। राजद व कांग्रेस अपनी नजदीकियों से जदयू को असहज करते रहते हैं। इस गठबंधन में राज्य से लेकर देश तक केवल स्वार्थ है, जनहित नहीं है। बिहार में अभी शिक्षकों की नियुक्ति में भी क्रेडिट लेने की होड़ मची रही। बिहार के सीएम व डिप्टी दोनों बहाली की क्रेडिट लेने में लगे रहंे, जबकि राज्य के विकास से इनको कोई लेना- देना नहीं है। बिहार में महागठबंधन के भीतर राजद व जदयू खुलेआम एक दूसरे को कोस रहे हैं।