Bihar Elections 2025: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी :तेजस्वी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अगर आप सभी का फिर से आशीर्वाद मिला तो तो राज्य में चल रही 20 वर्षों की एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेंगे:तेजस्वी

Grand alliance government will be formed in Bihar: Tejashwi news in hindi

Bihar Elections: मनेर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी  भाई वीरेन्द्र को भारी मतों से जिताने का अपील करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा  जनता के साथ बेहतर शिक्षा, बेहतर चिकित्सा एवं रोजगार की गारंटी आधारित महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए आपसे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आए हुए हैं। अगर आप सभी का फिर से आशीर्वाद मिला तो तो राज्य में चल रही 20 वर्षों की एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकेंगे। (Grand alliance government will be formed in Bihar: Tejashwi news in hindi) 

राज्य  में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो 20 दिनो के अंदर कैबिनेट की बैठक कर एक प्रस्ताव लाएगी और २० माह के अन्दर प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को नौकरी मिलेगा। जो करीब एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार मिलेगा।महिलाओं को माई -बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को लाभ दी जाएगी । साथ ही रसोई गैस के साथ अन्य योजनाओं लाभ मिलेगा। राज्य के जीविका दीदी को सरकारी नौकरी मिलेगा।यह तेजस्वी यादव का वादा नहीं तेजस्वी यादव की गारंटी हैं। आप सभी लोगों से प्रार्थना हैं कि 6 नवंबर को सुबह अपने गांव के बूथ पर पहुंच कर लालटेन छाप पर बटन दबाकर महागठबंधन की लोकप्रिय सरकार बनाने के लिए भाई वीरेन्द्र की भारी मतों से जिताकर भेजे। किसी के बहकावे में न आए सीधा लालटेन छाप पर बटन दबाएं। 

उन्होंने मनेर की जनता से अपील करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आपलोगो से कुछ कहने व वोट मांगने नहीं आए हैं बल्कि आपसे आशीर्वाद मांगने आए हैं। मनेर में भाई वीरेन्द्र व राघोपुर में तेजस्वी यादव चुनाव नहीं लड़ रहा यहां की एक एक जनता चुनाव लड़ रही है आपको फैसला लेना हैं। पाटलिपुत्र के सांसद डॉ मीसा भारती ने कहा कि यह चुनाव बदलाव के साथ साथ युवाओं व महिलाओं की भविष्य तय करेगा। यहां की जनता कमर कस चुकी हैं कि राजद प्रत्याशी भाई वीरेन्द्र को भारी मतों से जीतकर युवा नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाएं। प्रत्याशी भाई वीरेन्द्र ने मनेर के गांधी मैदान में खचाखच भरे भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि मनेर की जनता ६ नवंबर को अपने बूथ पर पहुंच कर लालटेन छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाए। 

उपस्थित लोगो में राजद के वरिष्ठ नेता पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ यादव , मनेर प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप कुमार, बिहटा प्रखण्ड अध्यक्ष राजू यादव दयानंद राय, जिप प्रतिनिधि नरेंद्र कुमार,  रंजय कुमार,भगवान सिंह, हरेंद्र कुमार शास्त्री,, देवानंद यादव, विधानचंद्र राय, ई चंद्रकांत यादव, राजकुमार यादव, के बी राय , विजेन्द्र राय,  रविन्द्र कुमार, सुजीत सरकार, रवि कुमार, । लालन यादव इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित थे।

(For more news apart from Grand alliance government will be formed in Bihar: Tejashwi news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)