Bihar : केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस ने अरवल अग्निकांड में जलायी गयी बच्ची से की मुलाकात
बता दें कि अरवल जिला के चकिया गांव में हुए अग्निकांड में, दबंगों के द्वारा चकिया गांव में पासवान परिवार के माँ-बेटी को घर में आग लगाकर जिंदा जलाने की
पटना , ( संवाददाता) : राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस आज पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पी.एम.सी.एच) पहुंचें। वहां पहुंकर पशुपति पारस ने अरवल जिला के चकिया गांव में हुए अग्निकांड, दबंगों के द्वारा चकिया गांव में पासवान परिवार के माँ-बेटी को घर में आग लगाकर जिंदा जलाये जाने की घटना में पटना के पी.एम.सी.एच में इलाजरत पांच वर्षीय पीड़ित मासूम बच्ची से और उनके परिजनों से मुलाकात की।
पशुपति पारस ने पासवान बच्ची के परिजनों को ढ़ाढस बंधाया और पीएमसीएच प्रबंधन से ईलाजरत बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा पशुपति पारस ने वहां पीड़ित मासूम बच्ची के परिजनों को आर्थिक सहायता भी की। केन्द्रीय मंत्री के साथ राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल भी पी.एम.सी.एच पहुँचें और उन्होनें भी पीड़ित मासूम बच्ची से मुलाकात की।
केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के साथ छात्र राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश यादव, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता मनीष आनन्द, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम कुमार दाहा, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, राजेश सिंह, मनीष पासवान सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।