Lalu Yadav-PM Modi News: जब लालू ने पूछा 'कहा हैं मोदी का परिवार' तो PM ने दिया करारा जवाब, कहा- मेरा भारत, मेरा...

राष्ट्रीय, बिहार

आगे लालू यादव ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि आप (पीएम मोदी) आप हिंदू भी नहीं हैं।

PM Modi replied to Lalu Yadav and said - My India is my family News In Hindi

PM Modi replied to Lalu Yadav News In Hindi: लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में जुड़ चुकी है. वहीं एक-दूसरे पर तंज भी कस रही है. विपक्ष हमेशा ही प्रधानमंत्री मोदी पर हिंदू कार्ड खेलेने का इल्जाम लगाती रही है और बीजेपी विपक्षो पर परिवावाद फैलाने की बात करते हैं. वहीं इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव  का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पीएम मोदी पर परिवारवाद को लेकर तंज कसते नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि रविवार को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा  कि "ये मोदी क्या है?...ये नरेंद्र मोदी आजकल 'परिवारवाद' पर हमला कर रहे हैं। आपको यह बताना चाहिए कि आपके परिवार में कोई संतान क्यों नहीं हुआ? अधिक संतान होने वाले लोगों को वह (पीएम मोदी) कहते हैं कि यह परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपका कोई परिवार नहीं है...

आगे लालू यादव ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि आप (पीएम मोदी) आप हिंदू भी नहीं हैं। प्रत्येक हिंदू अपनी मां की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने के लिए अपना सिर और दाढ़ी बनवाता है। जवाब दीजिए कि आपने अपने बाल और दाढ़ी क्यों नहीं बनवाए ?..

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया जवाब

वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी अपने तेलांगना दौरे पर लालू को इस बात का जवाब  देते हुए उनपर तंज कसा.  उन्होंने कहा कि  भ्रष्टाचार और परिवाद में डूबे इंडी गठबंधन के नेता अब बौखला गए है. मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो अब उन्होंने बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. अब तो ये भी कह देंगे कि तुम्हें कभी जेल में सजा नहीं हुई थी इसलिए तुम चुनाव नहीं लड़ सकते .

उन्होंने आगे कहा कि मेरे देशवासी मुझे अच्छे जानते है. मैं जब देर रात तक काम करता हूं तो लोग मुझे चिट्ठी लिखकर कहते है कि आप इतना मप किया करें , आप भी आराम करें.  मैं जब घर से निकला था तो मैं एक सपन लेकर चला था. मेरा पल-पल सिर्फ देशवासियों के लिए होगा. मेरा कोई सपना नहीं होगा, आपका सपना, आपके बच्चे का सपना ही मेरा सपना होगा. 

उन्होंने आगे कहा कि देश के लोग मुझे अपना मानते है, मुझे अपने परिवार की तरह प्यार करते है और इसलिए मैं कहता हूं 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार है. देश का हर गरीब, युवा, माताएं-बहने मोदी का परिवार है. मेरा भारत मेरा परिवार है. जिसका कोई नहीं है उसका मोदी है. मेरा भारत- मेरा परिवार है !

आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है- मैं हूं मोदी का परिवार !


(For more news apart from PM Modi replied to Lalu Yadav News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)