PM Modi In Bihar: 'भाजपा- NDA का लक्ष्य विकसित भारत और खुशहाल बिहार का निर्माण', - बिहार के जमुई में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान रामविलास पासवान को भी याद किया.
PM Modi In Bihar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को बिहार के जमुई में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने कहा कि आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है. जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां आपकी मौजुदगी यह बता रहे हैं कि अबकि बार 400 पार. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है तो विकास के काम भी बड़े स्तर पर हो रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान रामविलास पासवान को भी याद किया और कहा, आज रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं है.
मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.... 19 अप्रेल को आप NDA को जो समर्थन देंगे वो रामविलास जी के संकल्पों को मजबूती देगा . बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है...बिहार की धरती देश को स्वतंत्र करने में अहम भूमिका निभाई है. लेकिन दुर्भाग्य से बिहार के सामर्थ्य के साथ आज़ादी के बाद 5-6 पीढ़ियों के साथ यहां न्याय नहीं हो पाया...: बिहार को NDA गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है.
पीएम मोदी ने कहा, ये चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है...एक तरफ कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था दूसरी तरफ भाजपा और NDA है जिसका एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण, खुशहाल बिहार का निर्माण.
पीएम मोदी ने कहा कि 10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है. अभी तो हमें देश को, बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है.
(For more news apart from goal of BJP-NDA is to build a developed India and prosperous Bihar', PM Modi said in Jamui, Bihar, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)