नए दौर और नए भारत की तस्वीर और तकदीर लिख रही है मोदी सरकार: प्रेम कुमार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

2014 से अब तक पिछले 8 वर्षों में ही मोदी जी की सरकार ने भारत में 85 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाई है।

फाइल फोटो

Patna: बिहार भाजपा के वरीय नेता,पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि याद कीजिए 2014 से पहले का जमाना और आज के भारत में हम सब को स्पष्ट फर्क नजर आएगा। एक वह दौर था जब 2014 से पहले भारत में केवल 25 करोड़ इंटरनेट यूजर्स थे। जिसमें से 6 करोड़ यूजर्स के पास ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी थी। एक आज का दौर है,आज का जमाना है।

2014 से अब तक पिछले 8 वर्षों में ही मोदी जी की सरकार ने भारत में 85 करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ाई है। आज 80 करोड़ के पार ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या हो गई है। यह मोदी सरकार का कमाल है, फर्क साफ नजर आ रहा है। नए दौर और नए भारत की तस्वीर और तकदीर लिख रही है मोदी सरकार।