Patna News: प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के मसीहा और विकास पुरुष- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय

राष्ट्रीय, बिहार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं- नित्यानंद राय

PMModi is the messiah of the poor and a development man,Nityanand Rai news in hindi

Patna News: पटना, 4 अगस्त, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हमेशा बिहार की तरक्की और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। बिहार के विकास के लिए उन्होंने पहले भी विशेष आर्थिक पैकेज का 2020 में ऐलान किया था। इस बजट में जिस तरह से बिहार को विशेष पैकेज देने का काम किया है इसके लिए बिहार के 13 करोड़ लोग मोदी जी का स्वागत और अभिनंदन करते है।

 

 राय ने बजट में बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत के लिए भविष्यवाणी की थी कि 21 वीं सदी के भारत मे कोई अशिक्षित नहीं होगा, कोई भूखा, बेघर, बेवश नहीं होगा। अगर ऐसी स्थिति आ भी जाए तो सरकार साथ हो। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी का नाम भी नरेंद्र था। आज सही अर्थों में नरेंद्र  के सपने को दूसरे नरेंद्र पूरा कर रहे है।

 

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बिहार के लिए बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है इसमें बिहार में 3 एक्सप्रेस- वे का निर्माण 26,000 करोड़ की लागत से होगा तो वही बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का पुल बनेगा। इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्वरपर खास ध्यान दिया गया है जिसके तहत नए हवाई अड्डों, नए अस्पतालों (कम से कम दो नए मेडिकल कॉलेज), नई खेल संरचनाओं के विकास के लिए पैसा मिलेगा।

राय ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि जिस तरह से महाबोधि कॉरिडोर को विकसित करने का केंद्र सरकार ने जो फैसला किया है वह ऐतिहासिक है। नालंदा विश्वविद्यालय को पुराना गौरव फिर से हासिल हो इसके लिए भी केंद्र सरकार आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराने जा रही है। राजगीर से लेकर बिहार में पर्यटन को और बढ़ावा मिले इसके लिए भी केंद्र सरकार हर संभव आर्थिक मदद करेगी। बिहार को विशेष आर्थिक पैकेज से न सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्बर यानी बुनियादी ढांचे के विकास में मदद मिलेगी बल्कि इससे हजारों हजार लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।

 

 उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री जी ने कई कदम उठाए है और इसकी जितनी सराहना की जाए वह काम है। टूरिज्म एक ऐसा सेक्टर है जिसके जरिए लाखो लोगों को न सिर्फ अस्थाई रोजगार मिलता है बल्कि इससे इलाके का तीव्र गति से विकास होता है। इसी विकास के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर बिहार के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया गया है।

 

 राय ने कहा कि बजट में रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। मोदी सरकार 3:0 के इस बजट में युवाओं के कौशल विकास, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है। बिहार को संघ करों और शुल्कों की नेट प्रोसीड्स में कुल लगभग 1,25,444 करोड़ रुपये मिले हैं जो 28राज्यों में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा है एवं कुल भाग का लगभग 10 प्रतिशत है।

 

इस बजट में उद्योग हेतु इंडस्ट्रियल नोड बनाने की घोषणा किया गया है जिसके तहत अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर गया में इंडस्ट्रियल नोड बनेगा। ऊर्जा के लिए भागलपुर के पीरपैंती में 21,400 करोड़ से 2,400 मेगावाट का पावर प्रोजेक्ट लगेगा। इस बजट में बिहार में बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए 11,500 करोड़ की मदद दी जाएगी। कोसी-मेची इन्टर स्टेट लिंक, बैराज, नदी प्रदूषण को खत्म करने के लिए, कोसी को बाढ़ से मुक्तकरने के लिए सर्वे किया जाएगा। इस बजट के बाद बिहार को 12 से 15 हजार करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिलने की भी संभावना है।

 

उन्होंने कहा कि इस बजट में रेलवे परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सोन नगर अंडाल के बीच मल्टी ट्रैकिंग जो बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों के तहतआता है, इसके लिए 12,334 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। गोरखपुर कैंट वाल्मीकि नगर के बीच दोहरीकरण जो बिहार और उत्तर प्रदेशके तहत आता है. इसके लिए 1,121 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। नित्यानंद राय ने कहा कि कृषि व उससे जुड़े सेक्टर के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है जिससे देश के अन्नदाताओं को सीधे फायदा होगा और किसानो की जिंदगी में नए सिरे से खुशहाली, तरक्की, उन्नति, प्रगति होगी।

 

 राय ने कहा कि 2009 से 2014 के दौरान बिहार को 1132 करोड़ रुपये औसत बजट दिया गया था और वर्ष 2024- 25 में बिहार को 10033 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।

 

इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा के अध्यक्ष सह बिहार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने राजद के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो विरासत की राजनीति कर रहे और चांदी का चम्मच मुंह मे रखकर भावनात्मक बातें कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वे भावनात्मक बातें कर समाज को जातियों में बांटना चाहते हैं। आरक्षण को लेकर झूठ बोल रहे हैं। उन्हें राजनीति के बुजुर्गों से पूछना चाहिए कि क्या कभी वे आरक्षण दिए हैं।

 

भाजपा अध्यक्ष ने अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय सितंबर को इस मामले पर सुनवाई करने वाली है, लेकिन यह कह रहे रिजेक्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को ऐसी राजनीति करने में शर्म आनी चाहिए। उन्होंने एनडीए और विपक्ष में अंतर को लेकर कहा कि विपक्ष भावनात्मक बाते कर समाज को बांटना चाहते हैं जबकि मोदी जी विकास के रथ को लेकर बढने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पटना के विकास को लेकर भी चर्चा करते हुए कहा कि पहले विकास क्यों नहीं हुए थे।

उन्होंने गृह राज्य मंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि यह बिहार के हित की बात दिल्ली में रखते हैं। इस प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल,भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमीत प्रकाश "बबलु", प्रेस पैनलिस्ट सच्चिदानंद पियूष उपस्थित रहे।

(For more news apart from PMModi is the messiah of the poor and a development man,Nityanand Rai News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)