Patna News: राजनीति नहीं, फर्जीवाड़ा करते हैं तेजस्वी: प्रभाकर मिश्र

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

फर्जीवाड़ा में अपने पिता को भी मात दे रहे तेजस्वी, तेजस्वी के खिलाफ होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई

Tejashwi does not do politics, but fraud Prabhakar Mishra news in hindi

Patna News In Hindi: पटना, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता  प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति नहीं, फर्जीवाड़ा करते हैं। अभी तक तेजस्वी यादव के पिता और उनके परिवार ने बिहार की जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया था, लेकिन तेजस्वी यादव तो धोखेबाजी में अपने परिवार से भी दो कदम आगे निकल गये। तेजस्वी यादव ने तो चुनाव आयोग को ही धोखा देने का प्रयास किया। इसी को कहा जाता है, बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभान अल्लाह।

मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि तेजस्वी यादव का फर्जीवाड़ा अब उजागर हो गया है। उन्हें चुनाव आयोग को जवाब देना होगा कि उनके पास दो ईपिक नंबर कहां से आया। श्री मिश्र ने कहा कि यह साफ हो गया है कि तेजस्वी यादव ने वोटर आईडी कार्ड में फर्जीवाड़ा किया है। तेजस्वी यादव के नाम पर दो ईपिक नंबर-आरएबी 0456228 और आरएबी 2916120 मौजूद हैं। इनमें से पहला नंबर 2020 के नामांकन पत्र और 2015 की मतदाता सूची में भी दर्ज था, जबकि दूसरा नंबर अस्तित्वहीन पाया गया है। ऐसे में यह तय है कि दूसरा ईपिक नंबर फर्जी है।

मिश्र ने कहा कि तेजस्वी यादव की अब पोल खुल गयी है। फर्जीवाड़ा करना ही इनका धर्म है। दो ईपिक नंबर होना, बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है और तेजस्वी यादव को इसका दंड मिलना चाहिए।

(For More News Apart From Tejashwi does not do politics, but fraud Prabhakar Mishra News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)