देश को गुमराह करने के लिए 'वन नेशन वन इलेक्शन' की बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री- अरुण सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही का रवैया अपनाते हुए 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से अपनी टूटी हुई राजनीति विसात साध रहे हैं.
पटना: राष्ट्रीय जनता दल के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं प्रवक्ता नीरज राय ने संयुक्त बयान में कहा कि देश के सबसे बड़े जुमलेबाज पार्टी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाही का रवैया अपनाते हुए 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से अपनी टूटी हुई राजनीति विसात साध रहे हैं. उन्हें एक राष्ट्र की चिंता तब नहीं होती जब भारत के मणिपुर और नूह जैसे जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा होती है. इसके लिए उनके पास विशेष समय निकालने का अभाव होता है जबकि अपने राजनीतिक फायदे के लिए जो भी बिल पास कराना हो उसके लिए काफी समय होता है.
देश को ऐसे निकम्मे प्रधानमंत्री की आवश्यकता नहीं है, उनको आज की परिस्थिति में महंगाई, बेरोजगारी के लिए एक राष्ट्र की चिंता नहीं है. विगत 70 वर्षों में देश का आर्थिक कर्ज जितना था, 9 वर्षों के मोदी शासनकाल में तीगुना हो चुका है. सड़क से लेकर के आम आदमी के घर के रसोई तक महंगाई की आग लगी हुई है, इसके रोकथाम के लिए उनके पास कोई लॉलीपॉप नहीं है इसलिए देश और राष्ट्र को गुमराह करने के लिए 'वन नेशन वन इलेक्शन' की बात कर रहे हैं.