अभय सिंह को चादर देकर समस्तीपुर बागी एकदारा कबीर मठ का महंत किया गया घोषित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

2 मिनट का मौन व शांति पाठ द्वारा इस कार्यक्रम की समाप्ति की गई।

photo

पटना : विश्व हिंदू परिषद (दक्षिण बिहार) प्रांत के धर्माचार्य संपर्क प्रमुख व कबीर मठ, समस्तीपुर के महंत श्री संत प्रसाद जी का विगत दिनों अहमदाबाद में निधन हो गया था। आज गांधी संग्रहालय सभागार में उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और संत प्रसाद जी द्वारा किए जा रहे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में धर्म के लिए पुनीत कार्यों को याद किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर आर. एन. सिंह जी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के न्यासी श्री कामेश्वर चौपाल, कमलेश कुमार, गौरव अग्रवाल, डॉ. शोभा रानी सिंह, सुग्रीव कुमार, डॉ. आलोकनाथ त्रिपाठी सहित कई साधु समाज के संत-महंत आदि भी उपस्थित रहे। उक्त श्रद्धांजलि सभा में कबीर मठ के महंत बृजेश मुनि जी व महर्षि योगानंद जी ने संत प्रसाद जी के पुत्र अभय सिंह जी को चादर देकर समस्तीपुर बागी एकदारा कबीर मठ का महंत घोषित किया। 2 मिनट का मौन व शांति पाठ द्वारा इस कार्यक्रम की समाप्ति की गई।