Patna News: “फ्लॉप रही NDA की बंदी”: कांग्रेस नेता कुणाल अग्रवाल
यह साफ़ दिखाता है कि डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन फेल हो चुके हैं- कुणाल अग्रवाल
Patna News In Hindi: पटना: गया जी के संभावित प्रत्याशी एवं कांग्रेस नेता कुणाल अग्रवाल ने कहा कि आज जनता साफ़ देख चुकी है कि NDA की बंदी पूरी तरह फ्लॉप रही। जिस बंदी को सत्ता पक्ष ने खुद बुलाया था, उसी को जनता ने नकार दिया।
इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जिनकी सरकार है—बिहार और केंद्र दोनों में—वही सरकार खुद बंद करवा रही थी। बंद कराने का काम तो हमेशा विपक्ष का होता है, लेकिन यहाँ सरकार ही खुद अपनी नाकामी छिपाने के लिए बंद करवा रही थी।
यह साफ़ दिखाता है कि डबल इंजन की सरकार के दोनों इंजन फेल हो चुके हैं। जनता का भरोसा टूट चुका है, और सरकार अब विपक्ष का रोल निभाने पर मजबूर है।
सबसे बड़ी बात—पूरे बिहार की जनता जान चुकी है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की माता जी को अपमानजनक गाली किसी विपक्षी ने नहीं, बल्कि भाजपा के ही कार्यकर्ता ने दी थी।
असल डर यह है कि जननायक राहुल गांधी जी की “वोटर अधिकार यात्रा” ने बिहार में भाजपा और NDA के नेताओं की नींद उड़ा दी है। जनता का जनसैलाब और समर्थन ही बताता है कि बदलाव की लहर तेज़ हो चुकी है।
(For more news apart from NDA's bandi was a flop Congress leader Kunal AggarwalNews Today in Hindi stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)