पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम ने लाई सूचनाओं की नई क्रांति: मंगल पांडेय
पांडेय ने कहा कि आईआईएम की रिपोर्ट में कहा गया कि यह आश्चर्यजनक है कि...
Patna: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पीएम मोदी की जनउपयोगी व लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम ने देश में सूचनाओं की नई क्रांति लाई है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रचलित है। इस कार्यक्रम की अद्भुत सफलता का अंदाजा आप भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) बेंगलुरु की एक स्टडी से लगा सकते हैं। जिसमें पाया गया है कि मन की बात लड़कियों के कल्याण, योग और खादी के उपयोग जैसे मुद्दों पर केंद्रित कई नीतिगत पहलों को लोकप्रिय बनाने में सफल रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपनी वेबसाइट पर आईआईएम-बेंगलुरु द्वारा किए गए इस अध्ययन को साझा किया और साथ ही बताया कि उनके मासिक रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण के 9 साल पूरे हो गए हैं।
पांडेय ने कहा कि आईआईएम की रिपोर्ट में कहा गया कि यह आश्चर्यजनक है कि कैसे इस कार्यक्रम के जरिए कई लोगों की जीवन यात्राओं और सामूहिक प्रयासों के बारे में बताया गया है। इस अध्ययन ने पिछले 9 साल में कार्यक्रम की 105 कड़ियों के असर का विश्लेषण किया है और संचार के इस शक्तिशाली माध्यम के जरिए लाए गए परिवर्तनों के स्थायी असर का आकलन किया है। इस अध्ययन के मुताबिक ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना ने मन की बात के बाद ‘गूगल सर्च’ में लोकप्रियता हासिल की। इस कार्यक्रम में जब पीएम मोदी ने पीएम मुद्रा, सुकन्या समृद्धि, जनधन खातों, डीबीटी, आदि की सफलता के बारे में बात की, गूगल पर इनकी खोज में तेजी आई। लोगों में जागरूकता बढ़ी और उन्होंने इन योजनाओं को ज्यादा संख्या में अपनाया।
पांडेय ने कहा कि सरकार की नीतियां लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ अहम माध्यम बन चुका है। इस कार्यक्रम ने मंगलवार 3 अक्टूबर को अपने प्रसारण के 9 साल पूरे किए। इसी तरह सामाजिक कार्यक्रमों जैसे स्वच्छ भारत, सेल्फी विद डॉटर, न्यू इंडिया, अनसंग हीरोज, वोकल फॉर लोकल, हर घर तिरंगा, योग, खादी आदि को भी उनके द्वारा उल्लेख किए जाने के बाद गूगल पर खूब सर्च किया गया।