2011 और 2023 की जनगणना में काफ़ी अंतर : हिरा सिंह बग्गा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने आरोप लगाया है कि 2023 में जो जनगणना हुई है उसमे व्याप्त गड़बड़ी को दूर किया जाए...

Hira Singh Bagga

सिख समाज की जातीय जनगणना में हुई गड़बड़ी दूर करने की मांग की 

पटना  : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा गोविन्द नगर चितकोहरा के उपाध्यक्ष हीरा सिंह बग्गा ने वर्तमान 2023 की जातीय जनगणना में गड़बड़ी की शिकायत किया है. उन्होने कहा की घर घर जाकर जनगणना करने वाले कर्मी और बी एल ओ के लापरवाही से जनगणना कार्य सही ढंग से नहीं कराया गया.उन्होने कहा की वर्ष 2011में हुई जनगणना में बिहार में सिखों की आबादी करीब 23 हजार थी.

वर्तमान में 2023 में सिख समुदाय की आबादी 14 हजार रिपोर्ट में आया है जो सही नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया है कि 2023 में जो जनगणना हुई है उसमे व्याप्त गड़बड़ी को दूर किया जाये और दुबारा सही ढंग से जनगणना कराया जाए. श्री बग्गा ने कहा की 12 साल बाद वाले जनगणना रिपोर्ट में सिख समुदाय की आबादी बढ़ने के बजाये कम दिखाया जा रहा है.इससे सिख समाज अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहा है.