Bihar News:कांग्रेस प्रत्याशी शशांत शेखर का आज भव्य पदयात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेतागण, कार्यकर्ता तथा हजारों की संख्या में आम नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
Bihar News: पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी शशांत शेखर का आज भव्य पदयात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेतागण, कार्यकर्ता तथा हजारों की संख्या में आम नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। पूरे मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने फूल-मालाओं से गर्मजोशीपूर्वक स्वागत किया और “जीतेगा भाई जीतेगा, पटना साहिब का बेटा जीतेगा, शशांत शेखर जीतेगा”जैसे नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
भीड़ के अपार उत्साह से अभिभूत महागठबंधन प्रत्याशी श्री शशांत शेखर ने कहा “पटना साहिब के अभिभावकों, माताओं, बहनों और नौजवानों से जो अपार स्नेह, प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, मैं उससे अभिभूत हूं। यह चुनाव अब केवल मेरा नहीं रहा -यह आप सबका चुनाव है। जीत का प्रमाणपत्र भले मुझे मिलेगा, लेकिन यह जीत आप सबकी होगी। आपके इस बेटे ने पटना साहिब की सेवा का जो संकल्प लिया है, उसे मैं आप सबके सहयोग से पूर्ण करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा—“यह चुनाव मुद्दों का चुनाव है — पटना साहिब के विकास और समस्याओं के समाधान का चुनाव है। मैंने पटना साहिब का घोषणा पत्र प्रस्तुत किया है और अपने पांच साल के विज़न के आधार पर जनता से समर्थन मांग रहा हूँ। भाजपा प्रत्याशी न तो जनता के बीच हैं, न तीस साल का लेखा-जोखा दे पाए, और न ही पाँच साल का कोई विज़न प्रस्तुत कर सके हैं।”
मार्ग में पड़ने वाले प्रमुख स्थान:
मालसलामी थाना, मारूफगंज, चौक, खाजेकलां, गुरहट्टा, पश्चिम दरवाजा एवं गायघाट।
अफ़ज़ल इमाम, मनोज मेहता, मो. जावेद, मुन्ना जायसवाल, अभय जायसवाल, बलराम चौधरी, पंकज राजक, शमीम अख्तर, देवरतन प्रसाद, शिव मेहता, महमूद कुरैशी, अवधेश यादव, इबरार अहमद रज़ा, शहज़ाद जी, कुनाल राणा आदि।
(For more news apart from A grand foot march and public interaction program of Congress candidate Shashant Shekhar was organized today news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)