जन सुराज पदयात्रा का 127वां दिन: आज गोपालगंज से निकलकर सीवान प्रवेश करेंगे प्रशांत किशोर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

आज जन सुराज पदयात्रा गोपालगंज के एकडेरवा, रामचंद्रपुर, धतिवाना, फुलगनी पंचायत होते हुए सीवान जिले में प्रवेश कर जाएगी, यहां से...

127th day of Jan Suraj Padyatra: Prashant Kishor will leave Gopalganj and enter Siwan today

पटना : जन सुराज पदयात्रा के 127वें दिन की शुरुआत थावे प्रखंड अंतर्गत एकडेरवा पंचायत के बरगछिया ग्राम स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ बरगछिया गांव से निकले।

आज जन सुराज पदयात्रा गोपालगंज के एकडेरवा, रामचंद्रपुर, धतिवाना, फुलगनी पंचायत होते हुए सीवान जिले में प्रवेश कर जाएगी, यहां से लकरी दरगाह पंचायत होते हुए बरहरिया   प्रखंड के कैलगढ़ पंचायत स्थित कैलगढ़ उच्च विद्यालय के पास रात्री विश्राम के लिए पहुंचेगी।

प्रशांत अबतक पदयात्रा के माध्यम से अबतक 1500 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं। इसमें 550 किमी से अधिक पश्चिमी चंपारण में पदयात्रा हुई, शिवहर में उन्होंने 180 किमी से अधिक की पदयात्रा की और पूर्वी चंपारण में करीब 560 किमी की पदयात्रा पूरी करते हुए, गोपालगंज में अबतक 225 किलोमीटर से अधिक पैदल चल चुके हैं। प्रशांत किशोर सीवान में 25 से 30 दिन रुकेंगे और इस दौरान वे जिले के अलग अलग गांवों और प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से जाएंगे।

आज दिन भर की पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर 2 आमसभाओं को संबोधित करेंगे और 6 पंचायत के 6 गांव से गुजरते हुए 9.9 किमी की पदयात्रा तय करेंगे। इसके साथ ही प्रशांत किशोर स्थानीय लोगों के साथ संवाद भी स्थापित करेंगे।