Bihar: फेयर प्रास डीलर्स एशोसिएशन संयुक्त मोर्चा की हुई बैठक

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बैठक में जन वितरण विक्रेताओ के चल रहे आंदोलन की समीक्षा करते हुए मोर्चा को विस्तार रूप से संगठित करने का निर्णय लिया गया।

Bihar: Fair Price Dealers Association United Front meeting held

पटना : फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन एवं जन वितरण विक्रेता संघ के संयुक्त मोर्चा का समीक्षा बैठक पटना के भिखना पहाड़ी नया टोला पटना में मोर्चा के प्रमुख नेताओ दयायनन्द प्रसाद , गौरव लाभ , विगन शर्मा , जन वितरण विक्रेता संघ के महामंत्री दिनेश सिंह, के प्रतिनिधि के नेतृत्व में बैठक सम्पन हुआ। बैठक में जन वितरण विक्रेताओ के चल रहे आंदोलन की समीक्षा करते हुए मोर्चा को विस्तार रूप से संगठित करने का निर्णय लिया गया।

इसके साथ ही बैठक में कई अहम प्रस्ताव लाया गया। जो सरकार से वार्ता करने के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में मोर्चा के नेता घनश्याम प्रसाद , शशि कांत,  सुरेंद्र सिंह ,  सुधांशू तिवारी , दशरथ पासवान , हीरा सह , रामानन्द प्रसाद, कृष्णा प्रसाद , एखलाख उदीन  सहित प्रदेश के सभी जिलों से मोर्चा के नेता मौजूद थे।