नीरज कुमार को अभी तक नागालैंड की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान बिलकुल नहीं है : राजेश भट्ट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

भट्ट ने कहा कि अफसोस तो इस बात का है कि आपको अपनी पार्टी के संगठन की ही जानकारी बिल्कुल सही बात है नहीं है।

Neeraj Kumar still has no knowledge of the geographical location of Nagaland: Rajesh Bhatt

Patna : लोजपा रामविलास के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने जदयू नेता नीरज कुमार पर जमकर हमला बोला है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार के वह बयान जिसमें नीरज कुमार ने कहा है कि नागालैंड में 40 विधानसभा सीटे है और सिर्फ पार्टी के एक उम्मीदवार और उनके परिजन लोजपा(रा) में शामिल हुए हैं शेष पार्टी के बरकरार होने का दावा किया है उस पर लोजपा रामविलास के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि नीरज कुमार आपको अभी तक नागालैंड की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान बिलकुल नहीं है नागालैंड में विधानसभा की कुल 60 सीटें है जबकि आप अभी तक 40 सीट की ही बात कर रहे है। इससे स्पष्ट होता है कि आपकी जानकारी 40 तक ही सीमित है नागालैंड में आपकी पार्टी जदयू चुनाव लड़ने का सिर्फ दिवास्वपन देख रही है। 

भट्ट ने कहा कि अफसोस तो इस बात का है कि आपको अपनी पार्टी के संगठन की ही जानकारी बिल्कुल सही बात है नहीं है। आपकी पार्टी के नागालैंड के प्रधान महासचिव, युवा के प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने लोजपा(रा) की सदस्यता ग्रहण किया है। किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए उसका संगठन महत्वपूर्ण होता है ना कि सांसद और विधायक। भट्ट ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब आगामी चुनाव में आपकी पार्टी का बिहार मे भी विधायक और सांसदों की संख्या शून्य हो जायेगी।