Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोजपा के प्रवक्ताओं की बैठक
प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी ने कहा कि तेजस्वी यादव आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किये गए जनहित कार्यों को भुनाने का काम कर रहे हैं।
Lok Sabha Election 2024: आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय पटना में सभी प्रदेश प्रवक्ताओं एवं प्रदेश मीडिया प्रभारियों की आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समीक्षा बैठक मुख्य प्रवक्ता चन्दन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
आज के समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस के बिहार प्रदेश में किये गये कार्यो तथा केन्द्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही सारी योजनाओं एवं बिहार सरकार में चलाई जा रही जनहित में सारी योजनाओं को जन जन तक जिला, प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर तक पहुंचाने एवं बताने का कार्य पर नीति, रणनीति बनाई गई। आगे मुख्य प्रवक्ता चंदन सिंह ने कहा कि लालू यादव द्वारा 3 मार्च को रैली में यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी पर परिवार एवं हिन्दु धर्म पर दिये गये अपमानजनक बयान पर बताया कि पूरा देश मोदी जी का परिवार है एवं लालू यादव का पूरा परिवार मंच पर भरा हुआ देखने को मिला। इंडिया गठबंधन मुद्दाविहीन है इसलिए निजी टिका-टिप्पणी पर उतर आई है।
प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी ने कहा कि तेजस्वी यादव आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किये गए जनहित कार्यों को भुनाने का काम कर रहे हैं। आज उनमें इतनी ताकत है तो एक चपरासी के पद पर नौकरी देकर दिखाए। प्रदेश प्रवक्ता चन्दन कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक लक्ष्य दिया है अबकी बार चार सौ पार जिसको राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी बिहार के चालीसों सीट पर जीताने का काम करेगी। प्रवक्ता शिवनाथ पासवान ने कहा कि हाजीपुर से पशुपति पारस को रिकॉर्ड मतों से हाजीपुर की जनता सदन में भेजने का काम करेगी।
(For more news apart from Meeting of national LJP spokespersons regarding Lok Sabha elections News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)