इकिगाई किड्जी स्कूल दीघा का हुआ उद्घाटन, शैक्षणिक सत्र आरंभ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर अपर के जी तक शिक्षा की व्यवस्था है।

Inauguration of the best Kidzee School Digha for children

पटना : राजधानी पटना के दीघा- आशियाना रोड स्थित ने मेय फ्लावर स्कूल के समीप इकिगाई किड्जी स्कूल दीघा का शुभारंभ हुआ है।स्थानीय कॉलोनियां के नौनिहालों के बेहतरीन भविष्य के निर्माण के संकल्प के साथ इस स्कूल का उद्धघाटन किया गया है। इस स्कूल में प्री नर्सरी से लेकर अपर के जी तक शिक्षा की व्यवस्था है।

उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला न्यायाधीश जे. जयप्रकाश,पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन महुआ के अनुमंडल अधिकारी संदीप कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना के सिटी मजिस्ट्रेट राजेश रोशन, कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता राजेश राठौड़, बिहार यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राकेश मोहन,केंद्रीय सड़क संगठन के संयुक्त निदेशक राणा प्रताप सिंह,बिहार प्रशासनिक सेवा के राधामोहन उपस्थित थें। कार्यक्रम में स्कूल की निर्देशिका श्वेता तथा सुचित्रा कुमारी उपस्थित थीं।

इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर श्वेता  ने पठन-पाठन के दौरान बच्चों तथा शिक्षकों के बीच के संबंधों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आधुनिक माहौल में बेहतरीन शैक्षणिक प्रणाली के माध्यम से बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ-साथ प्रबुद्ध रूप से ज्ञानी बनाना शिक्षकों का पहला कर्तव्य होता है। उन्होंने कहा कि पिछले 14 वर्षों से उनकी एक अन्य शैक्षणिक यूनिट किड्जी स्कूल चमदोरिया से हजारों बच्चे अपने शैक्षणिक जीवन के आरंभिक दौर की शुरुआत कर चुके हैं।उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक बच्चों के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हैं।

इस मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने भी शिक्षकों के तथा बच्चों के प्रयास को जमकर सराहा। इस मौके पर पटना सिटी के एसडीओ मुकेश रंजन ने नौनिहालों के लिए संचालित इस स्कूल के व्यवस्था की तारीफ की।महुआ के एसडीओ संदीप कुमार ने बताया कि किसी भी बच्चे के लिए उसके प्रारंभिक काल की शिक्षा व्यवस्था का अनुकूल होना उसके बेहतर भविष्य के लिए बेहद आवश्यक होता है। ऐसे में किड्जी विद्यालय की उपयोगिता काफी बढ़ गई है। इस मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने स्कूल के बेहतर भविष्य की कामना की।