10 जुलाई को विश्व मछुआरा दिवस समारोह आयोजित करेगा बिहार निषाद संघ
10 जुलाई 2023 को पटना के एक सभागार में विश्व मछुआरा दिवस समारोह का आयोजन करेगा।
पटना : पटना के पुनाईचक मेंअवस्थित बिहार निषाद संघ के प्रदेेश कार्यालय में संघ के सचिव मंडल की बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष ई हरेंद्र प्रसाद निषाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संघ 10 जुलाई 2023 को पटना के एक सभागार में विश्व मछुआरा दिवस समारोह का आयोजन करेगा। इन्होनें यह भी कहा कि सरकार अपने स्तर से भी प्रति वर्ष मछुआरा दिवस आयोजित कर नई नई योजनाओं की घोषणा करती है लेकिन योजनाओं को शीघ्र लागू करने में सरकार का कोई पहल नजर नहीं आताहै।इन्होंने माननीय मुख्य मंत्री से मछुआरा दिवस के पूर्व मछुआरों की वर्षो से निम्न लम्बित प्रमुख मागों पर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की।
प्रमुख मांगें:-
1-10 जुलाई 2013को मछुआरा दिवस पर माननीय मुख्य मंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक रूपया टोकन राशि पर जलकरों कई वन्दोवस्ती करने की घोषणा को शीघ्र लागू की जाए।
2-माननीय न्यायालय निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना के आदेशानुसार परम्परागत मछुआ की सूची प्रकाशित कर प्रखंड स्तरीय मत्स्यजीवी सहयोग समितियों से गैर मछुआ को निष्कासित कर परम्परागत मछुआ को ही सदस्य बनाया जाए।
3-जल-जीवन-हरियाली योजनांतर्गत नव सृजित जलकरों की वन्दोवस्ती जीविका समूह के स्थान पर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के साथ की जाए.
4- राष्ट्रीय मछुआ कल्याण कार्यक्रम योजनांतर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक जिला के मछुआ बहुल्य बस्तियों में1000 मछुआ आवास ,सामुदायिक भवन, चापाकल एवं शौचालय का निर्माण कराया जाए।
5-माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार राज्य के सभी तालाबों का सीमांकन कर अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए ।
6-बिहार राज्य मछुआरा आयोग का पुनर्गठन शीघ्र की जाए।
7- मत्स्य पालकों को मत्स्य क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जाए।
प्रधान महासचिव धीरेन्द्र कुमार निषाद ने कहा कि आज तक जलकर संबंधित योजनाओं का लाभ केवल मत्स्यजीवी सहयोग समितियों के सदस्यों को ही मिलते आ रहा है वह किन्तु वास्तविक मछुआरों जो इन समितियों के सदस्य नहीं है रोड पर प्रतिदिन शिकारमाही कर या खरीद कर मछली बेचते हैं. इन मछुआरों को उक्त योजनाओं से बंचित रखा गया है. इन्होनें सरकार से इन फुटपाथ पर बिक्री कर रहे मछुआरों को चिन्हित कर मछुआ कार्ड निर्गत करने की मांग की जिससे इन सभी मछुआरों को भी 90%अनुदानित दर पर मत्स्य विपणन हेतु दो, तीन एवं चारपहिया वाहन मुहैया कराया जाय साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सके। महासचिव सुरेश प्रसाद निषाद शहरों में भिन्न-भिन्न जगहों पर फिश मार्केट बनाने की सरकार से मांग की। उपाध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थी, महासचिव दिलीप कुमार निषाद, उमेश मंडल कैलास सहनी ने कहा कि अगर सरकार मछुआरों की लम्बित मागों पर मछुआरा दिवस के पूर्व निर्णय नहीं लेती है तो बिहार निषाद संघ पुरे बिहार में मछुआरों की वर्षो से लम्बित मांगों के लिए आन्दोलन शीघ्र शुरू करेगा। बैठक में मनोज कुमार निषाद, जितेंद्र कुमार, पप्पू कुमार सहनी,संजय निषाद, अखिलेश कुमार निषाद ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये।