Patna News: डबल इंजन की सरकार में लॉ एंड ऑर्डर फेल- उपेंद्र सोहनी
प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। लेकिन यहां पर लॉ एंड ऑर्डर आउट ऑफ कंट्रोल है- उपेंद्र
Patna News In Hindi: पटना, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र साहनी ने कहा है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और बिहार वासियों के खुशहाली और तरक्की के लिए निरंतर काम करते रहते हैं।
मेरा मानना है कि हमारे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है। लेकिन यहां पर लॉ एंड ऑर्डर आउट ऑफ कंट्रोल है यहां आए दिन लूटमार हत्या बलात्कार की घटना देखने को मिल रहा है। बेरोजगारी से आदमी त्रस्त है। भुखमरी और महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गया है।
सिर्फ 5 किलो मुफ्त में अनाज देने से हमारे देश और प्रदेश का भुखमरी खत्म नहीं हो सकता है। इस सब का मुख्य उपाय रोजगार है। इसलिए हम अपने पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री जी से मांग करते हैं कि बिहार में औद्योगिक क्रांति लाया जाए ताकि सबको रोटी कपड़ा और मकान मिल पाएगा। शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। तभी बिहार का कल्याण हो सकता है। बिहार के लिए बड़े-बड़े पैकेज का ऐलान करने से कुछ नहीं होता है यह घोषणा ही रह जाता है।
(For more news apart from Law and order failed in double engine government, Upendra Sohni news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)