Patna Cricket Ground News: 29 करोड़ से पटना में एनडीए सरकार बनाएगी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस क्रिकेट ग्राउंड- सतीश राजू
विधायक संजीव चौरसिया ने भी उप-मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया
Patna Cricket Ground News: पटना, आज बिहार सरकार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी के नेतृत्व में उप-मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी को सम्मानित कर संजय गांधी स्टेडियम को लगभग 29 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों से लैस क्रिकेट ग्राउंड बनाने की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया एवं साथ ही बिहार सरकार के खेल मंत्री श्री सुरेन्द्र मेहता जी को भी इस पुनीत कार्य हेतु बधाई एवं शुभकामना दिया गया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया की एनडीए सरकार बिहार में खिलाड़ियों के उत्थान एवं खेल को बढ़ावा देने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है उसी तहत बिहार विधानसभा के बजट सत्र में बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी ने पटना गर्दनीबाग स्टेडम को 4 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट में लगभग 29 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस क्रिकेट ग्राउंड बनाने का बजट पेश कर पास करवाया | जिससे बिहार के खिलाड़ियों को बिहार में एक बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम प्राप्त हो और आने वाले समय में बिहार में भी बड़े बड़े क्रिकेट मैचों का आयोजन हो सके।
उक्त अवसर पर दीघा विधान सभा के विधायक संजीव चौरसिया ने भी उप-मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की आने वाले समय में संजय गाँधी स्टेडियम में बड़ा से बड़ा आयोजन कराया जायेगा जिससे की स्थानीय खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी |
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश कुमार, राजीव रंजन यादव, जय प्रकाश मेहता, आनंद मिश्रा, मुकेश पासवान, आनंद सिन्हा, कंचन कुमारी, समीक्षा कौशिक, रेनू देवी, रिमझिम कुमारी, विकास सिंह, सुमीत शर्मा, निलेश दत्त तिवारी, अजय मुन्ना, रमेश गुप्ता, डाक्टर रवि कुमार, सुभाष यादव,पवन कुमार , सुशील कुमार सहित अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(For more news apart from NDA govt will build a cricket ground in Patna with Rs. 29 crores news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)