Bokaro News: राष्ट्रव्यापी शिक्षा बचाओ अभियान के तहत आप पार्टी ने स्कूल का निरीक्षण किया

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

विद्यालय में ताला जड़ा हुआ था। भवन कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका है। स्कूल के आस-पास झाड़ियाँ उग आई हैं।

AAP party inspected the school under the nationwide Save Education Campaign news in hindi

Bokaro News In Hindi: बोकारो (निर्मल महाराज) - राष्ट्रव्यापी शिक्षा बचाओ अभियान के तहत सोमवार को आम आदमी पार्टी बोकारो की एक टीम ने नव प्राथमिक विद्यालय बरवाडीह का निरीक्षण किया। टीम में आप नेता कुमार राकेश, अरविंद विकाश और शादाबुद्दीन शेख शामिल थे।

विद्यालय में ताला जड़ा हुआ था। भवन कई स्थानों से क्षतिग्रस्त हो चुका है। स्कूल के आस-पास झाड़ियाँ उग आई हैं। सांप-बिच्छू अक्सर नजर आते हैं। विद्यालय के बरामदे में गाय-बकरियों ने आसरा बना रखा है। ग्रामीणों से पता चला कि यह विद्यालय गत सात वर्षों से बंद है।

 देखते-देखते विद्यालय के पास कई छोटे बच्चे और ग्रामीण इकट्ठा हो गये। ग्रामीण बताते हैं कि यह प्राथमिक विद्यालय करीब बारह वर्ष पूर्व बना था। चार-पांच साल चला। गांव और पास के गांव के करीब सौ बच्चे प्रथम कक्षा से पांचवी कक्षा तक पढ़ रहे थे। अचानक से झारखंड सरकार के आदेश से विद्यालय बंद कर दिया गया। अब सभी बच्चे करीब तीन किलोमीटर दूर पास के गांव गुड़गुड़ी में पढ़ने जाते हैं।

 कई छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उन्हें पैदल काफी दूर जाना पड़ता है। यदि यह विद्यालय खुल जाता तो उनकी परेशानी कम हो जाती। सभी नौनिहालों ने एक स्वर में झारखंड के मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र विद्यालय खुलवाने का निवेदन किया है।

 विद्यालय की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे आप के वरीय नेता कुमार राकेश ने कहा है कि वर्ष 2018 में झारखंड की तात्कालीन भाजपा सरकार ने झारखंड के करीब पौने चार सौ विद्यालय बंद कर दिये थे। चास अंचल का यह विद्यालय उसी का उदाहरण है। हेमंत सोरेन सरकार ने कई बार बंद विद्यालयों को खोलने की घोषणा की है, लेकिन इसपर अमल नहीं किया गया।

(For More News Apart From AAP party inspected the school under the nationwide Save Education Campaign News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)