Bihar News: पीस पार्टी बिहार में 30 से अधिक सीटों पर लड़ेगी चुनाव: हाफ़िज़ गुलाम सरवर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

पार्टी ने प्रदेश संगठन की कमान पसमांदा मुसलमान तौफ़ीक अहमद शाह को सौंप कर भविष्य की राजनीति का इशारा दे दिया

Peace Party will contest elections on more than 30 seats in Bihar news in hindi

Bihar News In Hindi : पटना के आई, एम, ए, हाल में पीस पार्टी बिहार ईकाई की मीटिंग और प्रेस वार्ता हुई पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार के प्रभारी हाफ़िज़ गुलाम सरवर ने बताया कि पीस पार्टी बिहार में 30 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी पीस पार्टी ने पुरानी कमिटी को भंग करते हुए नई टीम का ऐलान भी किया

पार्टी ने प्रदेश संगठन की कमान पसमांदा मुसलमान तौफ़ीक अहमद शाह को सौंप कर भविष्य की राजनीति का इशारा दे दिया संगठन में अहम पदों पर दलित पिछड़े और पसमांदा मुसलमान होंगे ऐसी बात पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाफ़िज़ गुलाम सरवर ने कही सीमांचल पर खास नज़र रखते हुए पार्टी ने मुफ्ती सैय्याद अलम नुमानी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सीमांचल प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी

जबकि मुफ्ती तस्कीनअहमद कासमी को महासचिव बनाया गया मौलाना मुजाहिदुल इस्लाम नोमानी को सयुक्त सचिव मोहम्मद फैज़ को उपाध्यक्ष जय राम सिंह को सचिव महेश पासवान को सचिव नन्द किशोर दास को उपाध्यक्ष बनाया गया सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार प्रभारी ने स्वागत किया

(For More News Apart From Peace Party will contest elections on more than 30 seats in Bihar News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)