Bihar News: ठठेरा समाज आज भी सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक दृष्टि से है पिछड़ा: संघ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

ठठेरा अधिकार महाधरना के जरिए समाज ने दिखाई एकजुटता

Thathera society is still backward socially, educationally and economically Sangh news in hindi

Bihar News In Hindi: बिहार राज्य ठठेरा संघ के तत्वावधान में मंगलवार को राजधानी के गर्दनीबाग में अपनी मांगों को लेकर संघ ने ठठेरा अधिकार महाधरना का आयोजन किया। इस महाधरना में पूरे राज्य से ठठेरा समाज के लोग शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया। धरना की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी ने, जबकि संचालन महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद ने किया।

मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष शिव कुमार उर्फ पप्पू भाई, प्रदेश संगठन मंत्री भोलू कुमार समेत सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए।धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सोनी ने ठठेरा समाज की दशा दिशा और अधिकारों पर गंभीर चिंता जताई। कहा कि आज़ादी के 77 वर्ष बाद भी ठठेरा समाज आज भी सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यंत पिछड़ा है।

समाज के लोग परंपरागत रूप से पीतल, कांसा और धातु के बर्तन बनाने और उन पर नक्काशी करने का कार्य करते थे परन्तु समाज के लोग आज भी निर्धनता के कारण गली-गली घूमकर बर्तन का फेरी कर अपने परिवार का गुजर बसर करने को विवश हैं। बच्चों के हाथों में कलम और किताब होना चाहिए था, परन्तु वे ठेला चलाकर लोहा टीना का खरीद बिक्री कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। आज़ादी के बाद से हमारे समाज का कोई भी सांसद या विधायक नहीं हुआ।

यही कारण है कि ठठेरा जाति झोला ढोने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं और नौकरियों में हमारे समाज की भागीदारी न के बराबर है। सभी राजनीतिक दलों और कोई सरकार ने ठठेरा जाति की ओर ध्यान नहीं ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमें बनिया श्रेणी में रखा गया है, जिसके कारण विश्वकर्मा योजना समेत कई सरकारी योजनाओं में लाभ नहीं मिल पा रहा। शिक्षा और आर्थिक विकास के लिए विशेष योजना और छात्रवृत्ति से महरूम है। वहीं संघ के महामंत्री सत्यनारायण प्रसाद ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि ठठेरा जाति को अति पिछड़ी श्रेणी में शामिल किया जाए।

बिहार सरकार के जनगणना सूची में बनिया केटेगरी से हटकर अलग ठठेरा जाति को सिंगल कोड दिया जाए और ठठेरा जाति को सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित किया जाए। अगर सरकार हमारी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लेती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इस अवसर पर प्रदेश संयुक्त मंत्री अनिल राज, व‌रिष्ट नेता पवन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार , प्रदेश युवा सचिव बब्लू कुमार,उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद,संगठन मंत्री राजकुमार साह,प्रदेश युवा अध्यक्ष देव कुमार,अर्जुन प्रसाद ठठेरा,पटना जिला अध्यक्ष संजय कुमार,मनोज कुमार, अमरजीत साह,रूपेश साह,पंकज कुमार, बब्लू कुमार,कुंदन कुमार,कल्लू ठठेरा,सुंदर ठठेरा,उमेश प्रसाद,गोपाल कृष्णण,गोपाल साह, बेजु प्रसाद एवं अन्य उपिस्थत थे।

(For More News Apart From Thathera society is still backward socially, educationally and economically Sangh News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)