बिहार में हो युवाओं/महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था: एपी पाठक
बिहार सरकार को लघु और कुटीर उधोगों को बढ़ावा देना चाहिए।
Patna: बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक और भाजपा नेता एपी पाठक अपने वाल्मिकीनगर लोकसभा के महाजनसंपर्क अभियान पर है। इस कड़ी में वो थरुहट से लेकर धनहा, ठकराहा, रामनगर, नरकटियागंज आदि क्षेत्रों तक परिभ्रमण कर लोगों से मिलन जुलन कार्यक्रम कर रहें हैं। भाजपा नेता एपी पाठक जहां भी जाते है देश के प्रधानमन्त्री मोदी द्वारा देश के विकास हेतु उनके अथक प्रयासों के बारे में जनता को बताते है। साथ ही केन्द्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताते है।
इसी कड़ी में भाजपा नेता एपी पाठक ने नरकटियागंज के ग्रामीण इलाकें में महिलाओं/युवाओं की एक भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी की समस्या है, यहां के युवा रोजगार और शिक्षा की तलाश में दूसरी जगह पलायन कर रहे हैं। ऐसे में बिहार सरकार को शिक्षा और रोजगार देना चाहिए। इसके लिए बिहार सरकार को लघु और कुटीर उधोगों को बढ़ावा देना चाहिए।
इससे बिहारियों को अन्य राज्यों में जाकर मजदूरी करने की नौबत नहीं आएगी भाजपा नेता एपी पाठक ने अपने संबोधन मे आगे कहा कि आज बिहार में बेरोजगारी के अलावा सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं है. बिहार में कृषि से संबंधित उद्योगों को लगाकर किसानों को मज़बूत करना चाहिए और रोजगार को पैदा करने की भरपूर कोशिश बिहार सरकार को करनी चाहिए।