Bihar Assembly Elections: पहले पीएम मोदी की मां और अब बिहार का अपमान कर रही कांग्रेस जनता देगी करारा जबाब- सम्राट चौधरी
8 हजार करोड़ की सहायता से बरौनी खाद कारखाने का आधुनिकीकरण भी मोदी सरकार ने किया: उपमुख्यमंत्री चौधरी
Patna News: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी का अपमान किया और अब पूरे बिहार का अपमान कर रही हैं। ये कांग्रेस का असली चरित्र है, जो बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।चौधरी ने कहा कि कांग्रेस बिहार से जुड़ा अपना इतिहास तक भूल चुकी है। वह कांग्रेस के अध्यक्ष और दो बार देश के राष्ट्रपति रहे देशरत्न राजेंद्र प्रसाद के प्रदेश से घृणा करती है, इसलिए 55 साल राज करने वाली पार्टी ने लालू प्रसाद से मिल कर बिहार को बीमारू राज्य बना दिया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद को बिहार की दहाई अंकों वाली तेज विकास दर दिखायी नहीं पड़ती। श्री चौधरी ने कहा कि पहले बिहार में हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी की पूजनीय माता जी का अपमान और अब पूरे बिहार का अपमान-यही कांग्रेस पार्टी का असली चरित्र है। कांग्रेस का ये चरित्र बार-बार देश के सामने उजागर हो रहा है।
वहीं लालू यादव के बयान पर श्री चौधरी ने कहा-एनडीए महिला मोर्चा की ओर से गुरुवार को आहूत सफल और शांतिपूर्ण बंद को व्यापक जनसमर्थन मिलने से लालू प्रसाद हताश हैं और अनाप-शनाप बोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिनके राज में गुंडई, रंगदारी और अपहरण के डर से बिहार के बाजार शाम के बाद बंद हो जाते थे, सिनेमा के नाइट-शो नहीं चलते थे और गाड़ियां शो-रूम से उठा ली जाती थीं, वे नीतीश कुमार के सुशासन में लालटेन लेकर गुंडई खोजते फिर रहे हैं । सरकार किसी की गुंडई नहीं चलने देती। श्री चौधरी ने कहा कि लाठी में तेल पिलावन रैली करने वाले लालू प्रसाद बिहार में गुंडई के पोस्टर ब्वाय हैं।
उनके डर से निवेशक आज भी यहां पूंजी लगाने से हिचकते हैं।
उन्होंने बिहार सरकार की ओर से नियुक्त पांच लाख से अधिक शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि यदि 2005 में एनडीए की सरकार नहीं बनती , तो राज्य में इतने बड़े पैमाने पर शिक्षक भर्ती नहीं होती। लालू प्रसाद ने केवल चरवाहा विद्यालय खोलवाये थे। चौधरी ने कहा कि जिनके राज में चीनी मिलों से लेकर बरौनी का खाद कारखाना तक बंद हो गया, उन्हे आज फैक्ट्री की याद आ रही है।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को 1.65 लाख करोड़ का विशेष आर्थिक पैकेज देने के अलावा यहां अरबों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यस और उद्घाटन किया। 8 हजार करोड़ की सहायता से बरौनी खाद कारखाने का आधुनिकीकरण भी मोदी सरकार ने किया।
चौधरी ने कहा कि लालू प्रसाद को यह महाविकास नहीं दिखता, लेकिन जनता सब देख रही है। जिन्होंने विकास किया, फैक्ट्री चालू करायी, विक्ट्री उन्हीं की होगी।
(For more news apart from First Congress is insulting PM Modi's mother and now Bihar, people will give a befitting reply - Samrat Chaudhary news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)