भाजपा जनता को जातीय जनगणना पर मूर्ख बना रही है - मनोज मनु

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

भाजपा को चाहिए जिला और पटना कार्यलय में काउंटर खोलकर जिनका जनगणना नही हुआ है उनका आवदेन लेकर दिखाएं।

file photo

Patna: जद यू राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य मनोज लाल दास मनु ने कहा कि भाजपा जातीय जनगणना पर बिहार की जनता को मूर्ख बना रही है। एक तरफ़ जातीय जनगणना के लिए सरकार को बधाई दे रहीं है तो दूसरी तरफ इसे गलत भी बता रहीं हैं। बीजेपी एक सोची समझी रणनीति के तहत ही अपने कुछ नेताओं को गलत बताने के लिए तो कुछ नेताओं को दूसरे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बयान दिलवा रही है। किस तरह नरेंद्र मोदी नितीश कुमार जी के सहयोग से बनी इंडिया गठबंधन से डरकर ग्यारह साल में पहली बार एनडीए की बैठक बुलाई। दूसरी बैठक के बाद वन नेशन वन इलेक्शन और तीसरी बार बिना जनगणना कराए महिला आरक्षण बिल का पारित करवा दिया। जैसे ही नितीश कुमार जी की सरकार ने जातिगत जनगणना को सार्वजानिक किया तो नरेंद्र मोदी जी हिंदू और गरीब नज़र आने लगा। भाजपा को चाहिए जिला और पटना कार्यलय में काउंटर खोलकर जिनका जनगणना नही हुआ है उनका आवदेन लेकर दिखाएं।

मनु ने भाजपा नेता से अपील की है कि वे इस मामले पर जनता के बीच गलतफहमी पैदा करने के बजाय स्वागत करें और अगर त्रुटि है तो सरकार को बताए, सरकार उसका निष्पादन करेंगी। रालोजद नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार की जनता से झूठ बोला की उनका जनगणना नही हुआ लेकिन जब पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता नीरज कुमार ने बिहार के समक्ष सबूत रख दिया तो भाजपा नेताओं ने एक बार भी उपेंद्र कुशवाहा से नही पूछा की झूठ क्यों बोले। अगर त्रुटि हुई है तो लोगो से आवदेन अपने प्रधान और जिला कार्यालय में काउंटर खोल कर लेकर दिखाएं। वेबसाइट लांच कर लोगों से जानकारी ले तब ही बयानबाजी करे।