Patna: जन वितरण दुकानदारों को खाद्यान्न गोदाम से नहीं की जा रही अनाजों की आपूर्ति

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

एम हार्ट गोदाम एवं बी में कम से कम 30 ट्रक अनाज खड़ा है पानी पड़ने के कारण अनाज सड़ रहा है।

photo

पटना : जिला के जन वितरण दुकानदारों को खाद्यान्न गोदाम  से आपूर्ति नहीं की जा रही है। जन वितरण दुकानदारों को राज्य खाद्य निगम से दिनांक 20.09.2023 से पटना जिला का सारा गोदाम बंद है। जिसके कारण पटना जिला के जन वितरण दुकान में खाद्यान्न का उठाव नहीं हो रहा है। जिसके कारण आये दिन उपभोक्ताओं में आक्रोश उत्पन्न हो गया है । विशेष सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि गोदाम के लेकर को छः माह से पेमेन्ट नहीं किया गया है। जिसके कारण लेवर उठाव नहीं कर रहे है, गोदाम मैनेजर गोदाम बंद कर के भागे हुए हैं और ट्रैक पर अनाज पानी में सड़ रहा है। एम हार्ट गोदाम एवं बी में कम से कम 30 ट्रक अनाज खड़ा है पानी पड़ने के कारण अनाज सड़ रहा है।

उस अतारने वाला कोई लेवर तैयार नहीं है। ट्रक पर रखा सारा अनाज सड़ रहा है अनाज का रख-रखाव उचित जगह पर उतार कर पटना जिला के जन वितरण दुकानदारों को अनाज डोर स्टेप डिलेवरी से सभी दुकानदारों को भेजवाया जाय।