8 अक्टूबर को स्व. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि सभी जिला में मनाने की तैयारी में लगी रालोजपा
स्व. रामविलास पासवान की पुण्यतिथि सभी जिला में मनाने की तैयारी में लगी रालोजपा
Patna: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के संस्थापक गरीब और दलितों के आवाज पदम भूषण रामविलास पासवान जी का 8 अक्टूबर को पार्टी प्रदेश कार्यालय पटना में भव्य तरीके से पुण्यतिथि मनाने की तैयारी चल रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रालोजपा और दलित सेना के संयुक्त कार्यकर्ता और सभी जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में तैयारी में लग चुके हैं। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस के निर्देशानुसार सभी जिला अध्यक्षों के अलावे जिला प्रभारी एवं प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जिलों में स्व. रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि भव्य तरीके से मनाने का काम करेगें।
आगे चन्द्रवंशी ने बताया प्रदेश कार्यालय पटना में पुण्यतिथि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस होंगे तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज और कार्यक्रम का संचालन दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम कुमार दाहा करेगें। आगे चन्द्रवंशी ने बताया कि पुण्यतिथि कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधान पार्षद, पूर्व विधायक के अलावे सभी सक्रिय पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल होगें।