Patna News: 2025 के चुनाव में 220 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी एनडीए: नीतीश कुमार
बिहार को देश के टॉप-10 समृद्ध राज्यों में पहुंचाना नीतीश सरकार की प्राथमिकता: संजय कुमार झा
Patna News In Hindi: पटना, जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के बाद हमारी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है। अल्पसंख्यक समाज के सर्वांगीण विकास हेतु कई योजनाओं की शुरुआत हुई है, जिसका व्यापक लाभ गरीब अल्पसंख्यकों को हुआ है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005-06 में प्रतिमाह प्रति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर औसतन मरीजों की संख्या केवल 39 थी, जो आज बढ़कर 11 हजार से अधिक हो गई है।(NDA will win more than 220 seats in 2025 elections)
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं के उत्थान हेतु हमने बिहार में जीविका समूह का गठन किया गया है और आज राज्य में 10 लाख 61 हजार जीविका समूह से जुड़कर 1 करोड़ 31 लाख से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है। प्रदेश की महिलाओं को पंचायती राज और स्थानीय निकायों में 50 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है। 2016 से सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2005 से पहले सुविधाओं के अभाव में बिहार की लड़कियां शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाती थी लेकिन पोशाक एवं साइकिल योजना सहित अन्य कई योजनाओं ने गरीब बच्चे-बच्चियों को विद्यालयों की ओर आकर्षित किया है।
चुनौतियों को अवसर में बदलकर ‘मिशन 2025’ के लक्ष्य को मूर्त रूप देना है: उमेश सिंह कुशवाहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में हमनें सात निश्चय पार्ट-2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था। सरकारी नौकरी देने के मामलें में हमारी सरकार वर्ष 2025 तक 12 लाख के आँकड़े तक पहुँचने वाली है एवं रोजगार के क्षेत्र में यह आंकड़ा लगभग 34 लाख तक जाएगा। इस मौके पर माननीय मुख्यमंत्री ने बिहार को विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भी आभार प्रकट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे बिहार को हम अपना परिवार मानते हैं लेकिन राजद के लोगों की सोच केवल बेटे-बेटियों तक सीमित है। नीतीश कुमार ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में हम एनडीए के साथ मिलकर 220 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। (NDA will win more than 220 seats in 2025 elections)
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह माननीय राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि हमें पूरी तैयारी और मुस्तैदी के साथ 2025 के विधानसभा चुनाव में जाना है और वर्ष 2010 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व हमारे दल के विषय में तरह-तरह के नैरेटिव गढ़े जाते थे लेकिन चुनाव परिणाम ने माननीय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्ता एवं जद(यू0) की प्रासंगिकता को पुनः साबित करने का काम किया है। संजय कुमार झा ने कहा कि हमारी सरकार का एकमात्र लक्ष्य बिहार को देश के टाॅप-10 समृद्ध राज्यों में पहुंचाना है। केंद्र एवं राज्य सरकार के परस्पर सहयोग और प्रयास से हम इस लक्ष्य को जरूर हासिल करेंगे।(NDA will win more than 220 seats in 2025 elections)
माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि हमें आने वाली चुनौतियों को अवसर में बदलकर ‘मिशन 2025’ के लक्ष्य को मूर्त रूप देना है। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को नीतीश सरकार की तमाम ऐतिहासिक उपलब्धियों की जानकारी अंतिम छोर में खड़े आम जनता तक पहुंचाना है। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे नेता ने जनसेवा के प्रति अपनी प्राथमिकताओं से कभी समझौता नहीं किया। बाल विवाह और शराबबंदी जैसे कई समाज सुधार की दिशा में नीतीश कुमार द्वारा चलाए गए अभियानों की प्रशंसा आज देश और दुनिया में होती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे नेता ने बिहार में ससमय जातीय गणना कराकर आसाधरण काम को अंजाम दिए है।(NDA will win more than 220 seats in 2025 elections)
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी, माननीय सांसद देवशचंद्र ठाकुर, माननीय मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव अशोक चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने भी बैठक को संबोधित किया। माननीय विधानपार्षद सह वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने राजनैतिक प्रस्ताव एवं प्रदेश महासचिव प्रह्लाद सरकार ने संगठन संबंधी प्रस्ताव को पेश किया और सभी ने एक स्वर में प्रस्ताव का समर्थन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) चंदन कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो.नवीन आर्य चंद्रवंशी ने की।(NDA will win more than 220 seats in 2025 elections)
बैठक में मुख्य रूप से मौजूद मंत्री श्रवण कुमार, मंत्री मदन सहनी, मंत्री मती लेसी सिंह, मंत्री मती शीला मंडल, मंत्री रतनेश सदा, मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री जयंत राज, मंत्री सुनील कुमार मंत्री जमा खां, मंत्री सुमित कुमार सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व मंत्री श्याम रजक, सांसद दिलेश्वर कामैत, माननीय सांसद सुनील कुमार, माननीय सांसद मती लवली आनंद, सांसद रामप्रीत मंडल, सांसद दिनेश चंद्र यादव, माननीय सांसद मती विजयालक्ष्मी देवी, सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, माननीय सांसद अजय कुमार मंडल, सांसद गिरधारी यादव, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सह माननीय विधानपार्षद नीरज कुमार, माननीय विधानपार्षद सह पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘‘गांधी जी’’ सहित विधानमंडल के सभी सदस्यगण, पूर्व सांसदगण, प्रदेश पदाधिकारीगण एवं जिला अध्यक्षगण मौजूद रहे।
(For more news apart from NDA will win more than 220 seats in 2025 elections news in hindi,stay tuned to Spokesman Hindi)