Sharda Sinha Health Update: शारदा सिन्हा एम्स में वेंटिलेटर पर, स्थिति नाजुक, PM मोदी ने ली स्वास्थ्य की जानकारी
सिन्हा (72) एक भारतीय लोक और शास्त्रीय गायिका हैं, जो बिहार से ताल्लुक रखती हैं।
Sharda Sinha Health Update On ventilator in AIIMS PM Modi News In Hindi: बिहार की प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा एम्स में वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। शारदा सिन्हा पिछले कुछ दिनों से एम्स में भर्ती हैं। शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमान सिन्हा ने अपनी मां के फेसबुक अकाउंट से एक लाइव वीडियो में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
सिन्हा (72) एक भारतीय लोक और शास्त्रीय गायिका हैं, जो बिहार से ताल्लुक रखती हैं। पद्म भूषण से सम्मानित शारदा को उनके भोजपुरी और मैथिली लोक गीतों के लिए जाना जाता है।
एम्स-दिल्ली ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा को इलाज के लिए एम्स, नयी दिल्ली में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं और इलाज करने वाले डॉक्टरों के सीधे संपर्क में हैं। उन्होंने इलाज टीम के माध्यम से उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।’’
पिछले हफ्ते, एम्स मीडिया सेल की प्रभारी डॉ रीमा दादा ने कहा था कि सिन्हा को कैंसर के कारण स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। डॉ. दादा ने बताया था कि गायिका 2017 से मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं।
इससे पहले, अंशुमान सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर उनसे बातचीत कर शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कहा कि छठी मैया की कृपा से सब कुशल होगा।
अंशुमान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एम्स के निदेशक से भी बात की और शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने कहा, ‘‘मां वेंटिलेटर पर हैं और जिंदगी व मौत से लड़ रही हैं।’’
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एम्स के डायरेक्टर से मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली और साथ ही साथ ही मुझे ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि ‘परमेश्वर कृपा करेंगे, छठी मईया जरूर कृपा करेंगी, आप अपने आप को संभालिए।’’
अंशुमान ने लोगों से यह अपील भी की कि वे शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य के बारे में अपुष्ट जानकारी न फैलाएं बल्कि उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें।(pti)
(For more news apart from Sharda Sinha Health Update On ventilator in AIIMS PM Modi News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)