बिहार विधानसभा की कुढनी सीट पर उपचुनावः सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मतदान
निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि मतदान सात बजे आरंभ हुआ था और सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मताधिकारियों ने वोट डाले।
मुजफ्फरपुर/पटना : बिहार विधानसभा की कुढनी सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से जारी उपचुनाव के दौरान शुरुआती दो घंटों में 11 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि मतदान सात बजे आरंभ हुआ था और सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत मताधिकारियों ने वोट डाले।
कुढनी विधानसभा सीट मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आती है।
जिला की निर्वाचन शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा । कुढनी सीट के इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें पांच निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिनके भाग्य का फैसला 3,11,728 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर करेंगे