नीतीश कुमार जहां जाएंगे वहां हंगामा होगा, लोग उनके काम से दुखी है : प्रशांत किशोर
आज उनकी आमसभा में लाठी, कुर्सी बरसाई जा रही है, क्योंकि लोग उनके काम से काफी दुखी नजर आ रहे हैं।
There will be uproar wherever Nitish Kumar goes, people are unhappy with his work: Prashant Kishor
माधोपुर/ पूर्वी चंपारण (संवाददाता): जन सुराज पदयात्रा के दौरान पूर्वी चंपारण के माधवपुर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा?
आज उनकी आमसभा में लाठी, कुर्सी बरसाई जा रही है, क्योंकि लोग उनके काम से काफी दुखी नजर आ रहे हैं। मैं बिना किसी सुरक्षा के पिछले 64 दिन से चल रहा हूँ और मैंने अब तक एक भी हवलदार सुरक्षा के लिए नहीं रखा। मुख्यमंत्री के सभा में हंगामा हो रहा है तो कुछ तो नाराजगी जनता में है, तभी तो लोगो का व्यवहार उनके प्रति ऐसा है।