मोहन भागवत का बयान स्वच्छ की दिशा में उठाया गया अधूरा बयान: राजद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

आपको यह भी बतलाना चाहिए की इस समाज में जातियां किसने बनाई भेदभाव फैलाकर घॄना किसने फैलाने का काम किया क्या..

Mohan Bhagwat's statement raised in the direction of clean incomplete statement: RJD

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रामानुज प्रसाद एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा यह कहे जाने पर की जाति ईश्वर ने नहीं बनाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा भागवत जी आपको यह सुबुद्धि आने में बहुत लंबा समय लगा परंतु चलिए देर से आए परंतु दुरुस्त आए अगर आपकी यह भावना अंतरात्मा की है तो यह बहुत अच्छी बात है अगर कहीं यह चुनावी राजनीति से जुड़ी हुई है तो यह दुखद है मोहन भागवत आपने यह बात सही बोला कि भगवान ने जाति नहीं बनाई ईश्वर ने तो दो ही जातियां बनाई है एक स्त्री और एक परंतु आपने जो अधूरा सच लोगों को बताने का काम किया है वह नाकाफी है .

आपको यह भी बतलाना चाहिए की इस समाज में जातियां किसने बनाई भेदभाव फैलाकर घॄना किसने फैलाने का काम किया , क्या आर एस एस के लोग जातिवाद फैलाने वाले को चिन्हित कर दंडित करने का काम करेंगे क्या आर एस एस के लोग समाज में जातिवाद का जहर फैलाने वाले किताबों और श्लोकों को प्रतिबंध लगाने के लिए कहेंगे क्या आर एस एस मनुवाद का विरोध करेंगे जिसमें कहा गया है की , शूद्रॊ की उत्पत्ति पैरों से हुई है तो क्या , आर एस एस संगठन के संचालक एवं सह संचालक जैसे प्रमुख पदों पर शूद्र को बैठाने का काम करेंगे क्या आर एस एस के द्वारा अपने-अपने नामों के आगे जातिसूचक शब्दों को हटाने के लिए संकल्प दिलवाएंगे क्या आर एस एस अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा दिलाने के लिए काम करेंगे अगर यह सब काम आर एस एस करने के लिए राजी है यह अच्छी बात है और अगर नहीं तो यह समझा जाएगा की आरएसएस आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शुद्र का वोट लेने के लिए यह एक  सुगुफा के अलावा कुछ नहीं।