YouTuber मनीष कश्यप पर तमिलनाडु पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगाया NSA
तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में मनीष कश्यप को अरेस्ट किया गया है।
Patna: मजदूरों की पिटाई का फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किये गये यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु पुलिस ने करवाई करते हुए NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु की एक मदुरई कोर्ट ने मनीष की न्यायिक हिरासत 19 अप्रैल तक बढ़ा दी।
पिछले हफ्ते तमिलनाडु पुलिस की टीम मनीष को कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर पटना से तमिलनाडु ले गई थी। वहां उन्हें मदुरई कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया था। जिसमें उससे पूछताछ की गई थी।
बात दें कि तमिलनाडु जाने से पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष से पूछताछ की थी. बिहार पुलिस की पूछताछ के बाद कोर्ट ने तमिलनाडु पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी को मंजूरी दी थी.
आपको बतादें कि मामले में बचाव के लिए मनीष ने 5 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए याचिका दायर की। मनीष कश्यप ने अर्जी दाखिल कर अंतरिम जमानत के साथ अलग-अलग राज्यों में दर्ज एफआइआर (FIR) को भी एक साथ जोड़ने की मांग की है।
मनीष कश्यप के वकील ने कहा कि उन्होंने वीडियो के जरिए बिहार और पूर्वांचल के मजदूरों की आवाज उठाई थी, जो तमिलनाडु में मजदूरों के साथ हुआ. यह मामला और भी कई लोगों ने उठाया लेकिन कार्रवाई सिर्फ मनीष कश्यप पर हुई। यह कार्रवाई अवैध तरीके से की गई है।
बता दें कि मनीष कश्यप एक चर्चित यूटूबर है और राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुके है। बता दें कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में मनीष कश्यप को अरेस्ट किया गया है। मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है.