Bihar News: सूचना जनसंपर्क मंत्री ने किया वार्षिकांक का विमोचन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

इस अवसर पर हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार विकास का नया इतिहास लिख रहा है।

Information and Public Relations Minister released annual issue News In Hindi

Information and Public Relations Minister released annual issue News In Hindi: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री श्री महेश्वर हजारी ने सोमवार को विभागीय पत्रिका बिहार समाचार के वार्षिकांक 2024 का विमोचन किया। मंत्री महोदय ने सूचना भवन स्थित अपने विभागीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में इसका लोकार्पण किया। 

इस अवसर पर श्री हजारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में बिहार विकास का नया इतिहास लिख रहा है। उन्होंने कहा कि पहले बच्चों को पढ़ाई के लिए अन्य राज्यों में जाना पड़ता था। परंतु आज प्रदेश के सभी 38 जिलों में राज्यकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, 46 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान स्थापित एवं संचालित किए जा रहे हैं। 
     
 श्री हजारी ने कहा कि आज जेपी गंगा पथ परियोजना बिहार के लिए लाइफलाइन साबित हो रही है। इस परियोजना से बढ़ता बिहार, बदलता बिहार का सपना साकार हो रहा है। दूसरी तरफ, राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को सुनिश्चित कर रही है। इसके साथ साथ ‘मिशन निपुण बिहार’ शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल साबित हो रहा है। 

उन्होंने कहा कि बिहार समाचार पत्रिका के वार्षिकांक में वर्ष 2024 में आम जनता के लिए राज्य सरकार की तरफ से जीवन के हर क्षेत्र में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया है। सरकार का मुख्य उदेश्य है कि समाज का कोई भी तबका मुख्य धारा से वंचित नहीं रह पाए और लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को प्राप्त हो। इस वार्षिकांक के विभिन्न आलेखों में इन बातों को विस्तार से बताया गया है। 
     
इस अवसर पर सूचना एवं जन संपर्क निदेशक श्री वैभव श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव श्री विधु भूषण प्रसाद, संयुक्त-निदेशक श्री रवि भूषण सहाय तथा विशेष कार्य पदाधिकारी श्री कुमारिल सत्यानंदन उपस्थित थे।

(For ore news apart From  Information and Public Relations Minister released annual issue News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)