Patna News: कांग्रेस की नीति शुरू से ही सरेंडर की रही है : नित्यानन्द राय
कांग्रेस और राजद ने मिलकर बिहार को बीमार बनाया और बदनाम किया : नित्यानन्द राय
Patna News In Hindi : पटना, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने आज संपूर्ण क्रांति दिवस की वर्षगांठ पर कहा कि आज ही के दिन लोकतंत्र की हत्या करने वाली कांग्रेस के खिलाफ जेपी ने बिहार की धरती से संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था। कांग्रेस ने देश के लोगों को भावनाओं के विरुद्ध देश में आपातकाल लगाकर जो काम किया था, उसके खिलाफ जेपी ने लोगों का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दिया था, युवा और छात्रों ने जेपी के नेतृत्व में ऐसा आंदोलन खड़ा किया कि कांग्रेस की सत्ता हिल गई। उस आंदोलन में बहुत से छात्रों और युवाओं को बलिदान देना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जेपी के नेतृत्व में शामिल होने वाले नेता भी सत्ता के लोभ में कांग्रेस की गोद में खेलने लगे। लालू यादव भी कांग्रेस की गोद में जा बैठे और जेपी को भी धोखा दे दिया। लोकतंत्र और संपूर्ण क्रांति को भी धोखा दिया। उनके इस धोखे ने साबित कर दिया कि कांग्रेस और राजद की कुंडली एक समान है, जिसमें घोटाला, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और उन्माद है।
भाजपा के नेता नित्यानन्द राय ने आगे कहा कि कांग्रेस और राजद ने मिलकर बिहार को बीमार बनाया और बदनाम किया। जेपी को धोखा देने वाले लालू यादव को बिहार कभी माफ नहीं करेगा। तेजस्वी यादव भी उसी कुंडली में आते हैं, यह पूरा बिहार अच्छी तरह से जान रहा है।
उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति सरेंडर की रही है। आतंकियों के सामने बराबर कांग्रेस घुटने टेकती रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह से सरेंडर शब्द का प्रयोग कर रहे हैं, उससे सेना के बलिदान और शौर्य को चोट पहुंच रहा है। जनता ऐसे नेताओं को सबक सिखाएगी। कांग्रेस को देश के सम्मान से कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी देश मे ही पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। जो पाकिस्तान बोल रहा है उसके सुर से सुर मिला रही है।
(For more news apart from Congress policy has been of surrender from the very beginning Nityanand Rai News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)