Patna News: जनता जाग गई है हकमारी नहीं चलेगी: वंदना कुमारी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड -43 और 49 में वन्दना कुमारी ने किया जनसंवाद

The public has woken up, usurpation of rights will not be tolerated Vandana Kumari news in hindi

Patna News In Hindi: पटना, कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 43 स्थित महमूदीचक और वार्ड 49 स्थित गुलबी घाट पर जन सुराज पार्टी की कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से दावेदार प्रत्याशी वंदना कुमारी ने जन सभा किया। भारी संख्या में शामिल लोगों के बीच वंदना कुमारी ने जन सुराज का मिशन सभी को बताया। साथ ही जन सुराज कैसे दूसरी पार्टियों से अलग है, ये भी बताया। जन संवाद में इन्होंने कहा कि 2023 की जातीय जनगणना के अनुसार गरीब परिवार को 3 डिसिमल जमीन देने कि बात कही गई थी। लेकिन मिला किसी को भी नहीं।

सिर्फ यही नहीं, राज्य सरकार की ओर से गरीब लोगों को 2 लाख रुपए की बात थी। ये बस सरकारी फाइलों तक रह गई। लोगों ने कहा, किसी के खाते में नहीं आए। वंदना कुमारी ने आगे पार्टी के संकल्प जन सुराज आयेगा - पांच  चीज हो जायेगा- के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा, रोजगार, पलायन से मुक्ति, महिलाओं को सस्ता ऋण और बुजुर्गों के लिए सम्मानजनक पेंशन देने का संकल्प है। वंदना कुमारी ने कहा महिलाओं को अपनी शक्ति पहचाननी होगी।

उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त होना होगा। साथ ही अपने अधिकारों को भी पहचानना होगा। उन्होंने कहा, आप जन सुराज के साथ जुड़े रहे। जन सुराज के विजन साझा करने के उपरांत स्थानीय लोगों की समस्याओं पर बात भी की। बैठक में "जन सुराज आयेगा पांच चीज हो जायेगा" का पैंपलेट, जन सुराज स्टीकर और कैलेंडर भी बैठक में शामिल सभी लोगों के बीच वितरित किया गया। जनसभा के समापन पर लोगों ने जय बिहार, जय  जय बिहार और जनता का सुन्दर राज जनसुराज जन सुराज के नारे लगाए गए। इसके बाद घर घर दस्तक के तहत महमूदीचक और कृष्ण कॉलोनी में विजिट किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों में रोहित, अजित कुमार, संतोष यादव, पप्पू लाल, कैलाश राय एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।

(For more news apart from The public has woken up, usurpation of rights will not be tolerated Vandana Kumari News In Hindi , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)