बाबू जगजीवन राम ने सरकार व संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को निष्ठा व ईमानदारी से निभाया: कांग्रेस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

भारत के पूर्व उप - प्रधानमंत्री बाबू  जगजीवन राम जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर उनकी 37वीं पुण्यतिथि " समता दिवस " के रूप में मनाया।

photo

पटना (संवाददाता) : अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य उमेश कुमार राम एवं युवा कांग्रेस के पटना महानगर के अध्यक्ष राहुल पासवान ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के पूर्व उप - प्रधानमंत्री बाबू  जगजीवन राम जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर उनकी 37वीं पुण्यतिथि " समता दिवस " के रूप में मनाया।

उमेश कुमार राम ने बाबू जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबू जगजीवन राम जी एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर अपनी शिक्षा ग्रहण किया। देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में डा. राजेन्द्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, लालबहादुर शास्त्री जी के साथ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी।

भारत की आजादी के उपरान्त प्रथम मंत्री मंडल में शामिल होकर देश के विकास के लिए अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किये जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता है, जब देश में भंयकर आकार पड़ा तो बाबू जी ने कॄषि मंत्री के रूप में " हरित क्रान्ति " लाकर भारत को आत्म निर्भर बनाया, रक्षा मंत्री के रूप में बाबू जगजीवन राम जी ने पाकिस्तान के धरती पर क़रीब एक लाख पाकिस्तानी सेना को आत्म समर्पण कराया और बंगला देश को आजादी दिलाई। बाबू जी को सरकार व संगठन में जो भीबाबू जी जगजीवन राम जी को सरकार व संगठन में जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निभाया।