चन्द्रशेखर और पाठक की लड़ाई में चरमरा रही है बिहार की शिक्षा व्यवस्था: श्रवण अग्रवाल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर के रख दिया है,...-श्रवण अग्रवाल

photo

Patna: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के बीच हो रहे घमासान से बिहार की शिक्षा व्यवस्था का नुकसान हो रहा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा मंत्री और विभागीय अपर मुख्य सचिव दोनों की छवि विवादास्पद रही है, दोनों ही विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं.

शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव ने अपने हरकतों और बयानों से कई बार बिहार को शर्मसार किया है और अब इन दोनों के बीच की लड़ाई से शिक्षा विभाग की बड़ी फजीहत और बदनामी पूरे देश में हो रही है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर के रख दिया है, ऐसे  शिक्षा मंत्री को नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण मंत्रालय दे रखा है जो कि बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। लाठी में तेल पिलाने वाले राष्ट्रीय जनता दल के शिक्षा मंत्री ने पीत पत्र के महत्व को भी शर्मसार किया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जल्द से जल्द शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाने की मांग की है।