विपक्षी दलों की बैठक के लिए बेंगलुरु जाएंगे लालू प्रसाद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

संसद के मानसून सत्र से पहले समान विचार रखने वाले विपक्षी दलों की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होनी है।

file photo

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि 17-18 जुलाई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु जाएंगे। दिल्ली रवानगी से पहले पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि वह 2024 लोकसभा चुनावों में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार को सत्ता से हटाने की जमीन तैयार करने के लक्ष्य से बेंगलुरु जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खून की जांच सहित अन्य नियमित डॉक्टरी जांचों के लिए दिल्ली जा रहा हूं। वहां से पटना लौटूंगा और फिर विपक्षी दलों की बैठक तथा 2024 लोकसभा चुनावों में केन्द्र की सत्ता से मोदी सरकार की ‘विदाई’ की तैयारी के लिए बेंगलुरु जाउंगा।’’

संसद के मानसून सत्र से पहले समान विचार रखने वाले विपक्षी दलों की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होनी है। पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी।