अंर्तराष्ट्रीय सेमिनार मलेशिया से स्वदेश लौटे डॉ. एचपी सिंह

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

ये कारवां मलेशिया के साथ ही साथ आगे भी और भी देशों में चलता रहेगा।

PHOTO

पटना: डॉ. एचपी सिंह अंर्तराष्ट्रीय सेमिनार, मलेशिया से लौटने पर कैंट होम्योपैथिक लेबोरेट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर  उत्पल कुमार का होम्योपैथिक मेडिकल एसोशियशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह, आयुष मेडिकल एसोसिशन के राष्ट्रीय गुरू डॉ. आर.पी.सिंह, सेन्ट्रल कौसिंल ऑफ एजुकेशनल कमिटि के पूर्व अध्यक्ष डॉ  एम के साहनी, केंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन के विभागध्यक्ष डॉ. आर.ए.साहु आयुष मेडिकल एसोसियशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र नाथ मौर्य, होम्योपैथिक मेडिकल एसोशियशन बिहार इकाई के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार सिंह सहित डॉ. रजत द्विवेदी, डॉ प्रवीण कुमार प्रभात, डॉ रोकश कुमार, डॉ. हेयातुला खान "राजु", डॉ. श्वेत रंजन, डॉ. ज्ञानेश, डॉ संजय कुमार, डॉ. जयशंकर यादव, डॉ. श्याम पाण्डेय ने बधाई दी।

प्रेस को संबोधित करते हुए केंट होम्योपैथिक लेबोरेट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर  उत्पल कुमार ने कहा कि मलेशिया में जो डॉ एच.पी. सिंह मेमोरियल सांइटिफिक सेमिनार मेरे द्वारा आयोजित की गई थी, उसमें पुरे भारत वर्ष से सैकड़ों की संख्या में चिकित्सक शामिल हुए। यह मेरे तथा मेरे भारतवाशियों के लिए खुशी का क्षण रहा, जिसमें मलेशिया के साइबर जया विश्वविद्यालय के कुलपति जावेदी, डीन डॉ. इब्राहिम उस्मान महेशकर एवं भारत एबेंसी के सी. सुषमा जी ने जो भी भारत के चिकित्सक मलेशिया अंर्तराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिए उसको डॉ. एच.पी. सिंह मेमोरियल अर्वाड से सम्मानित किये। उत्पल जी ने कहा कि ये कारवां मलेशिया के साथ ही साथ आगे भी और भी देशों में चलता रहेगा। आज मेरे गुरूजनों ने जो मुझे सम्मानित कर सम्मान दिया इसके लिए हमेशा गुरुजनो का आर्शिवाद लेता रहूँगा ।