राजद ने पटना जिला में संगठन का किया विस्तार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अरुण कुमार सिंह, नीरज राय, अलका सुमन को फुलवारी विधानसभा.

PHOTO

Patna: राष्ट्रीय जनता दल के पटना जिला कार्यालय में बिहार के उप मुख्यमंत्री और युवाओं के प्रेरणास्रोत्र  तेजस्वी प्रसाद यादव एवं बिहार प्रदेश   अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशानुसार पटना जिला के सभी विधानसभा में पार्टी के संगठन विस्तार एवं प्रखंड से बूथ स्तर तक समन्वय के लिए  पटना जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव  ने पटना के आठ विधानसभा में पटना जिला के पदाधिकारयों को विभिन्न विधानसभा में प्रभारी नियुक्त किया. 

अरुण कुमार सिंह, नीरज राय, अलका सुमन को फुलवारी विधानसभा.  सुनील राय, करण कुमार को मनेर विधानसभा . रविकांत सिंह, प्रतिक प्रताप राव, विकी कौशल को मसौढ़ी विधानसभा . मनशा मनीषा, वकील यादव, साकेत कुमार, बेबी देवी को फतुआ विधानसभा.  राणा प्रताप सिंह, नरेन्द्र यादव, रजनीश कुशवाहा को पालीगंज विधानसभा . मंटू यादव, भोला सिंह, मनोज यादव, रंजीत यादव को बख्तियारपुर विधानसभा.  श्रवण कुमार, राकेश यादव, चंद्रकिशोर को दानापुर विधानसभा. मोहमद शाहनवाज़ फ़ैसल एवं मोहम्मद शाहनवाज़ को विक्रम विधानसभा .  

इस मौके पर जिला के प्रधान महासचिव मो अफरोज आलम ने सभी को प्रभारी मनोनयन की चिट्ठी प्रदान की और शुभकामना दी . इस महत्वपूर्ण बैठक में शैलेन्द्र कुमार पप्पू, नरेन्द्र यादव, रौशन कुमार, रुपेश कुमार, अमर कुमार ने सभी प्रभारियों को फूल माला और मिठाई खिलाकर बधाई दी .