Bihar विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी,सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने डाला वोट

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

Voting underway for the first phase of Bihar Assembly election

Bihar Elections 2025 Phase 1 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है। इस चुनावी मुकाबले में कई अहम सीटें सुर्खियों में हैं — राघोपुर, जहां से तेजस्वी यादव मैदान में हैं; महुआ, तेज प्रताप यादव की सीट; और तारापुर, जहां से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। (Voting for the first phase of Bihar Assembly elections underway news in hindi) 

दानापुर के बूथ संख्या 196 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित रहा। पहले चरण में 1,314 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

पहले चरण में 10 हॉट सीटें हैं, जहां तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और अनंत सिंह समेत कई प्रमुख हस्तियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। दो उपमुख्यमंत्रियों समेत 18 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। सुरक्षा कारणों से मतदान केन्द्रों पर 4 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं।

चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और बूथों पर निगरानी के लिए कैमरे भी लगाए हैं। आयोग लाइव वेबकास्टिंग के जरिए सभी बूथों की निगरानी करेगा।  चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में तीन करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं. इस चरण में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले फेज की वोटिंग में शामिल होकर वोट डाल दिया है। 

नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान!"


वहीं, बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है."

(For more news apart From Voting for the first phase of Bihar Assembly elections underway news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)