Bihar : कुढनी में भाजपा जीती तो क्या नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे : सुशील मोदी

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सुशील मोदी ने कहा गोपालगंज की तरह कुढनी में भी भाजपा विजयी रहेगी। मुख्यमंत्री इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें।

Bihar: If BJP wins in Kudhani, will Nitish Kumar resign: Sushil Kumar Modi

पटना , (संवाददाता): पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2014 के संसदीय चुनाव में जदयू के सिर्फ दो सीट जीतने पर नीतीश कुमार ने हार की जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, वैसे ही कुढनी में हार के बाद क्या वे फिर इस्तीफा देंगे?

मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के महागठबंधन ने कुढनी में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाये। सारे हथकंडे अपनाए गए, फिर भी यहाँ मतदाताओं ने भारी मतों से भाजपा की  जीत पक्की की। गोपालगंज की तरह कुढनी में भी भाजपा विजयी रहेगी। मुख्यमंत्री इस्तीफा देने के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि  पुलिस-प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से परेशान किया। बाहर से फर्जी  वोटर भी बुलाये गए थे। श्री मोदी ने कहा कि क्षेत्र में पैसे और शराब बाँटने की शिकायतें भी मिलती रहीं, लेकिन प्रशासन आँखें मूँदे रहा।