लालू यादव के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने की पूजा अर्चना

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सैकड़ों पदाधिकारियों ने मंदिर में पूरे विधि विधान से पंडित जी के द्वारा जलाभिषेक, मंत्रोच्चारण, हवन, आरती कर भगवान से उनके...

Rashtriya Vaishya Mahasabha offered prayers for the successful operation of Lalu Yadav

 पटना, (संवाददाता): गरीबों के मसीहा जन जन के नेता राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव  का आज सिंगापुर में होने वाले किडनी ट्रांसप्लांट का सफल प्रत्यर्पण तथा रोहिणी आचार्य जी के स्वस्थ हेतु राष्ट्रीय वैश्य महासभा द्वारा आज दिनांक 5 दिसंबर को दिन के 10 बजे दरोगा राय पथ स्थित पंचशिव मंदिर में पूजा अर्चना का किया गया।

जिसकी शुरुआत बिहार सरकार के उद्योग मंत्री व राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय समीर कुमार महासेठ एवम राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष  पी के चौधरी ने बनारस के पांच पंडितों के द्वारा की।

सैकड़ों पदाधिकारियों ने मंदिर में पूरे विधि विधान से पंडित जी के द्वारा जलाभिषेक, मंत्रोच्चारण, हवन, आरती कर भगवान से उनके किडनी ट्रांसप्लांट को सफल ऑपरेशन और बहन रोहिणी आचार्य जी पूरी तरह से स्वस्थ होने की मंगल कामना की । जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश गुप्ता,  प्रेम कुमार गुप्ता, प्रधान महासचिव आलोक साह, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शिवशंकर विक्रांत, राजद प्रदेश महासचिव नंदू यादव, मीडिया प्रभारी रौशन कुमार गुप्ता, प्रदेश महासचिव कन्हैया पोद्दार, उदय शंकर शाह, रामबिलास साहू, गौरव पोद्दार, संतोष केशरी, इंजीनियर आशुतोष, कार्यालय प्रभारी जितेंद्र शर्मा, सहित सभी राष्ट्रीय वैश्य महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे।